Sunday, December 22, 2024

Bhojpuri Song Bavaria Release : म्यूजिक वीडियो ने लोगों को बनाया दीवाना

Bhojpuri Song Bavaria Release : भोजपुरी गानों के दीवानो के लिए एक और सुपरहिट गाना मार्केट में आ गया है.. जिसका नाम ‘बावरिया’ है. इस गाने के म्यूजिक वीडियो को लेकर लोगों में  खास तरह की दीवानगी देखने के लिए मिल रहा है, जो नए प्रतिभावान कलाकार माही श्रीवास्तव और अक्षत रावत के ऊपर फिल्माया गया है. यह गाना वर्ल्ड वाइड भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ है. इस गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं.

Bhojpuri Song
Bhojpuri Song

Bhojpuri Song Bavaria Release सुपर्ब है लिरिक्स- रत्नाकर

रत्नाकर ने गाने को लेकर कहा कि यह गाना आपको प्यार की अनुभूति कराएगा. यह गाना रोमांटिक है. इस गाने को बहुत ही प्यारी आवाज के साथ गाया गया है. मुझे लगता है कि भोजपुरी का अब वो दौर आ गया है जहां गाना भी कंटेंट बेस्ड बना. हमने इसके लिए काफी कोशिश की है. यह गाना पूरी तरीके से कमर्शियल है. उम्मीद है दर्शकों को यह गाना पसंद आने वाला है. आप हमारे इस गाने को अपना प्यार और आशीर्वाद दें. ये गाना जब आप सुनेंगे तो आपके दिल पर उतर जाने वाला है. इसके लिरिक्स भी शानदार हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: सुपर स्टार राकेश मिश्रा और शिवानी सिंह का नया गाना ‘सावत के दीवाना’ का धमाका, रिलीज के साथ वायरल हुआ गाना

भोजपुरी गाना ‘बावरिया’ को सुगम सिंह ने अपनी शानदार आवाज दी है. इसके संगीतकार साजन मिश्रा हैं. गीतकार धरम हिंदुस्तानी हैं. मिक्स एंड मास्टर आर्यन और वीडियो आरजीबी फिल्म्स का है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news