Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू और म्यूजिक सेंसेशन शिवानी सिंह की जोड़ी लगातार एक से बढ़कर के जबरदस्त गाने लेकर आ रही है. इसी बीच उनका एक नया गाना ‘पिस्टल’ रिलीज़ कर दिया गया है. यह गाना भोजपुरी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. JMF भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है. इस गाने को दर्शकों द्वारा बेहद प्यार मिल रहा है. गाने की मेकिंग स्पेशल अंदाज़ में की गई है जिसमे आपको पंजाबी और हरियाणा फील आएगी, लेकिन गाना पूरी तरह भोजपुरी है.

Bhojpuri Song: कल्लू के साथ सपना चौहान आ रही हैं नज़र
गाने में सुपरस्टार कल्लू के साथ सपना चौहान भी नज़र आ रही हैं, जिनकी केमिस्ट्री को दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं. यह गाना यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. गाने को लेकर कल्लू ने कहा कि यह गाना मनोरंजक है और सभी को पसंद आने वाला है. उम्मीद है कि यह गाना आप सभी को बहुत पसंद आ रहा है और इस साल चार्ट बूस्टर गानों की लिस्ट में शुमार हो. इस गाने के लिए हम सभी ने बहुत मेहनत की और गाने की शूटिंग के वक्त बेहद मजा भी आया. इस गाने को अपना प्यार और आशीर्वाद दें.
ये भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार Khesari Lal Yadav की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का इंतज़ार हुआ…
मस्ती और स्वैग से भरा हुआ है गाना- बद्रीनाथ
गाने को लेकर JMF भोजपुरी के बद्रीनाथ झा ने कहा कि ‘पिस्टल’ मस्ती और स्वैग से भरा हुआ है जो हर भोजपुरी युवाओं को पसंद आएगा. हमने नए प्रयोग के साथ गाने को रिलीज़ किया है. गाना शानदार है और अब दर्शकों की बारी है इस गाने को हिट बनाने की. इस गाने के गीतकार आशुतोष तिवारी हैं और संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं.