Friday, November 22, 2024

Gold smuggling racket में फंसे भोजपुरी फिल्म प्रोड्यूसर कुणाल

बिहार:गया एयरपोर्ट पर 13 किलोग्राम सोना जब्त किए जाने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.गोल्ड तस्करी रैकेट Gold smuggling racket के तार भोजपुरी फिल्मों के एक प्रोड्यूसर से जुड़ रहे हैं. केंद्रीय एजेंसी डीआरआई  (DRI) केस की जांच कर रही है. अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि इस रैकेट का संचालन कुणाल किशोर कर रहा था. वह मूल रूप से गया के शास्त्री नगर में जेल प्रेस के निकट लेन नं-1 का रहने वाला है.इस धंधे में उसका एक अन्य सहयोगी यहीं के बनिया पोखर के नदवी मंजिल का मो. हसन है. इनके घर से ही तलाशी के दौरान 10 लाख रुपये कैश और डेढ़ लाख अमेरिकी डॉलर मिले थे.

Gold smuggling racket में भोजपुरी फिल्म प्रोड्यूसर कुणाल का नाम आया

कुणाल भोजपुरी फिल्म का प्रोड्यूसर है.उसके प्रोडक्शन हॉउस का नाम अभय अराध्या फिल्म प्रोडक्शन लिमिटेड है. इसकी एक फिल्म ‘मर्यादा सात फेरों का’ भी आने वाली है.जांच में पता चला कि तस्करी के पैसे को वह फिल्म के निर्माण में लगाता था.इस धंधे में वह 5 साल से अधिक समय से लगा हुआ है.इस दौरान वह बैंकॉक, वर्मा समेत अन्य स्थानों से तस्करी करके सोना ला चुका है.

कुणाल एयर इंडिया में  कर चुका है काम 

कुणाल पहले एयर इंडिया एयरलाइंस में ट्रैफिक सहायक के पद पर काम करता था. यहीं से तस्करी का धंधा शुरू किया और कुछ समय बाद इस नौकरी को छोड़कर फिल्म प्रोड्यूसर बन गया.आरोपी कुणाल किशोर तस्करी के सोने को मंगवाकर गया से दूसरे शहरों में सप्लाई करता था. उसके पूरे नेक्सस की पहचान कर इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.फिलहाल इस नेटवर्क में शामिल दूसरे शहरों के सभी आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है.इसके बाद इन सभी के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news