Sunday, December 22, 2024

Bhojpuri film ‘यशोदा का नंदलाला’ का हो रहा है प्रसारण, काजल राघवानी और गौरव झा मुख्य भूमिका में आएंगे नज़र

Bhojpuri film: भोजपुरी का सबसे लोकप्रिय टीवी चैनल भोजपुरी सिनेमा पर इस शनिवार यानि कि 11 मई को वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर में काजल राघवानी और गौरव झा की फिल्म ‘यशोदा का नंदलाला’ का प्रसारण किया जा रहा है. फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह, समीर आफ़ताब और प्रतीक सिंह द्वारा निर्मित इस फिल्म को भोजपुरी के दर्शक 11 मई को शाम 6 बजे से देख सकेंगे और 12 मई रविवार को इस फिल्म को दोबारा सुबह 10 बजे से देख सकेंगे.

Bhojpuri film 'यशोदा का नंदलाला'
Bhojpuri film ‘यशोदा का नंदलाला’

बेजोड़ है फिल्म की कहानी

फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह ‘यशोदा का नंदलाला’ का निर्माण मैंडेज़ मूवीज प्रेजेंट और वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है. यह एक अनोखी प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म है. फिल्म के निर्देशक राज किशोर है और फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था.

ये भी पढ़ें: ‘पंचायत 3’ की रिलीज डेट पर सस्पेंस खत्म, 28 मई को अमेजन प्राइम पर होगी स्ट्रीम

जिसके बाद उन्हें फिल्म का इंतज़ार था और अब ये इंतजार खत्म होने वाला है. यह फिल्म शनिवार और रविवार को भोजपुरी सिनेमा पर प्रसारित की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि फिल्म की कहानी जितनी मजबूत है उतनी ही बेजोड़ है फिल्म की मेकिंग. टाइटल के अनुरूप फिल्म की कहानी भी दिल को छू लेने वाली है. मैं आप सभी से अपील करूँगा कि आप हमारी इस फिल्म को अपने परिवार के साथ जरूर देखने जाएं.

फिल्म के मुख्य कलाकार

आपको बता दें कि फिल्म ‘यशोदा का नंदलाला’ में गौरव झा, काजल राघवानी, रक्षा गुप्ता, ललित उपाध्याय, जे. नीलम, सोनिया मिश्रा, कंचन मिश्रा, गोपाल चौहान, सुष्मिता मिश्रा, रवींद्र टुटेजा मुख्य भूमिका में हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. लेखक सुरेंद्र मिश्रा एवं विवेक मिश्रा, संगीत ओम झा, छायांकन समीर जहांगीर और संकलन गुर्जंट सिंह ने किया है. इसके अलावा नृत्य कानू मुखर्जी, कला रणधीर एन दास, मारधाड़ अशोक यादव, वेशभूषा, विद्या-विष्णु हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news