Bhojpuri Film: सीएमजे फिल्म्स प्रस्तुत फिल्म लोग गाथाओं पर आधारित फिल्म ‘राजा सलहेस’ 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी. फिल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर किया गया है और इस फिल्म की रिलीज़ की तैयारी भी जोरो शोरों से चल रही है. फिल्म की कहानी मिथिला की समृद्ध लोक गाथाओं पर आधारित है. फिल्म में चार मालिन बहन और उनके उनके बलिदान की कथा को बड़े पर्दे पर दिखाने की कोशिश की है.
खास होने वाली है फिल्म की कहानी
फिल्म के निर्माता डॉ. सी एम झा हैं और निर्देशक संतोष बादल हैं. संतोष बादल ने पहले भी ‘कखन हरत दुःख मोड़’ नाम की 2004 में मैथिली फिल्म बनाई थी. जिसे दर्शकों द्वारा काफी प्यार भी मिला था. टी सीरीज के इतिहास में अब तक की क्षेत्रीय फिल्म में सबसे वव्ययसाय करने वाली फिल्म हैं. इस फिल्म ने 39 करोड़ का व्ययसाय किया था और लगभग एक करोड़ से ज्यादा डीवीडी बिकी थी.
फिल्म को सिनेमाघरों में जरूर देखने जाए
फिल्म के निर्देशक ने फिल्म को लेकर कहा कि यह कहनी बेहद ख़ास होने वाली है. इस कहानी में राजा सलहेस के बार में बताया गया है. हमने इसे सिनेमा स्क्रीन पर जिवंत करने की कोशिश की है और यह जल्द सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. यह फिल्म मिथिला, मुंबई और दिल्ली के मल्टीप्लेक्स में रिलीज़ होगी. इस फिल्म की रिलीज़ की साड़ी तैयार हो चुकी है. आप हमारी इस फिल्म को अपने परिवार के साथ जरूर देखने जाए और उसे प्यार व आशीर्वाद दें.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: ‘बड़की माई’ का फोटो हुआ वायरल, जय यादव के साथ नजर आ रही है रक्षा गुप्ता
आपको बता दें कि फिल्म की कहानी और परिकल्पना अजीत आजाद ने की है जबकि इस फिल्म के संगीतकार ज्ञानेश्वर डूबे हैं और डीओपी अनिल मिश्रा हैं. वही एक्शन प्रदीप खड़का का है. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. फिल्म में मैथिली के कलाकारों ने अपनी अहम भूमिका अदा की है.