Friday, December 13, 2024

Bhojpuri Chhalang Trailer भोजपुरी वेबसीरीज छलांग का इस तारीख को चौपाल ओटीटी पर होगा प्रीमियर

Bhojpuri Chhalang Trailer : भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए एक बार फिर से रोमांच और सस्पेंस से भरी हुई वेब सीरीज “छलांग” का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस वेब सीरीज का निर्देशन और निर्माण लाल बाबू पंडित द्वारा किया गया है. “छलांग” का ट्रेलर रिलीज होते ही इसे दर्शकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिल रही है और सभी बेसब्री से इसके पूरे सीजन के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. यह वेब सीरीज 22 अगस्त को चौपाल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है.

Bhojpuri Chhalang Trailer में दिखा किरदारों को शानदार काम 

“छलांग” वेब सीरीज के स्टार कास्ट में अमित शुक्ला, बिनोद मिश्रा, अयाज़ खान, माही खान, रामसुजान सिंह, देव सिंह, धामा वर्मा, सोनू पांडे, संजय वर्मा, सूर्या दिवड़ी, दिव्या, और सोनाली मिश्रा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं. सभी कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों में दमदार प्रदर्शन किया है, जो ट्रेलर में साफ दिखाई देता है.

क्राइम, सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर है चौपाल 

इस वेब सीरीज की कहानी राजेश त्रिपाठी द्वारा लिखी गई है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखने का वादा करती है. सीरीज का संगीत कृष्णा बेदर्दी ने तैयार किया है, जबकि गाने भी कृष्णा बेदर्दी द्वारा लिखे गए हैं. डीओपी साहिल जे अंसारी ने बेहतरीन सिनेमाटोग्राफी की है, जबकि संपादन का काम जितेंद्र सिंगित (जीतू) ने संभाला है.

“छलांग” के ट्रेलर में दिखाई दे रहे क्राइम, सस्पेंस और ड्रामा ने दर्शकों के बीच इस सीरीज के प्रति काफी उत्सुकता पैदा कर दी है. वेब सीरीज का बैकग्राउंड म्यूजिक असलम सूरती द्वारा तैयार किया गया है, जो सीरीज के थ्रिल को और भी बढ़ा देता है.

प्रोडक्शन कंट्रोलर अमरजीत दास और कला निर्देशक आर एन गुप्ता ने सीरीज के प्रोडक्शन को उच्च स्तर का बनाया है. वहीं, पोस्ट प्रोडक्शन का काम 3 स्टूडियो ने संभाला है और प्रोमो कटिंग विकाश पोवार ने किया है. विद्या और विष्णु ने वेब सीरीज के लिए पोशाक डिजाइन की है. इस वेब सीरीज के प्रोमो का प्रचार-प्रसार रंजन सिन्हा द्वारा किया जा रहा है.

“छलांग” वेब सीरीज का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए 22 अगस्त का दिन बेहद खास होने वाला है, जब यह सस्पेंस से भरपूर सीरीज चौपाल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी. यह सीरीज निश्चित ही दर्शकों को रोमांचित करेगी और एक नई तरह की कहानी के साथ उन्हें मनोरंजन का भरपूर आनंद देगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news