Monday, December 23, 2024

भोजपुरी अभिनेत्री Anjana Singh की फिल्म “बड़की दीदी” का 3 फरवरी को होगा टेलीविजन प्रीमियर

मनोरंजन डेस्क :  B4U मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत निलाभ तिवारी क्रियेशन्स के बैनर तले बनी फिल्म “बड़की दीदी” का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को होने जा रहा है. यह फिल्म पारिवारिक रिश्तों पर बनी है. भोजपुरी की हॉटनेस मानी जाने वाली अभिनेत्री Anjana Singh मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को संध्या 5:30 बजे से लोकप्रिय टीवी चैनल B4U पर होगा.

Anjana Singh
Anjana Singh

फिल्म को 4 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से देख पाएंगे

इसकी जानकारी आज B4U टीम के मारुदा शर्मा (E. P.) नेहा उपाध्याय, विशाल यादव ने दी है. उन्होंने बताया कि शनिवार के बाद भी इस फिल्म को भोजपुरी के दर्शक अपने परिवार के साथ मिलकर अगले दिन रविवार 4 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से देख पाएंगे. उन्होंने बताया कि इस वीकेंड टेलीविजन प्रीमियर के लिए फिल्म बड़की दीदी की कहानी और दर्शकों की डिमांड को ध्यान में रखा गया है.

गीत संगीत और संवाद बेहद पसंद आने वाले हैं

वहीं, इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह, अंजनी तिवारी और निलाभ तिवारी ने कहा कि फिल्म बड़की दीदी की कहानी भोजपुरी समाज की ज्वलंत विषय पर आधारित है. हमने इसका निर्माण बड़े पैमाने पर भव्यता के साथ किया गया था, जो अब दर्शकों को टीवी के माध्यम से दिखाया जा रहा है. हम तमाम भोजपुरी के दशकों से आग्रह करेंगे कि आप सभी इस फिल्म को देखें और अपनी प्रतिक्रिया से हमें अवगत कराएं, ताकि हम आगे भी ऐसी ही अच्छी फिल्में लेकर आपके पास आने को प्रेरित होते रहे. उन्होंने कहा कि इसकी कहानी गीत संगीत और संवाद बेहद पसंद आने वाला है. इसलिए इस फिल्म को आप सभी एक बार जरूर देखें.

ये भी पढ़ें: 2 फरवरी को रिलीज होगी Smriti Sinha की पहली मराठी/ हिंदी फिल्म “मुसाफिरा”

Anjana Singh सहित कई अन्य सितारें मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे

आपको बता दें कि फिल्म बड़की दीदी के निर्देशक संजीव बोहरपी हैं. छायांकन विजय मंडल हैं. नृत्य कानू मुख़र्जी का है. मारधाड़ श्रवण कुमार का है. कथा-पटकथा-संवाद -अरबिंद तिवारी का है. कॉन्सेप्ट संदीप सिंह और कला अंजनी तिवारी का है. संगीत ओम झा का है. गीत प्यारेलाल यादव,अरबिंद तिवारी, धरम हिंदुस्तानी, राकेश निराला ने दिया है. फिल्म में अंजना सिंह के साथ शिवम तिवारी,नीलू शंकर सिंह सहित कई अन्य सितारें मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news