पटना : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरहिट अभिनेत्री अक्षरा सिंह Akshara Singh राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के जनसुराज अभियान में शामिल हो गई है.अक्षरा सिंह Akshara Singh के मुताबिक वो बिहार की तरक्की के लिए प्रशांत किशोर के साथ जनसुराज अभियान से जुड़ी हैं.
प्रशांत किशोर की जनसुराज अभियान से जुड़ी भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह #bhojpuri #prashantkishore #JanSuraajPadyatra @akshrasingh_ @PrashantKishor pic.twitter.com/ParEvNH6IJ
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 27, 2023
Akshara Singh के राजनीति में आने का मकसद !
अक्षरा सिंह ने पार्टी ज्वाइन करते हुए कहा कि उन्हें काफी समय से जनसुराज में शामिल होने के लिए कहा जा रहा था लेकिन अब उन्होंने अभियान में शामिल होकर बिहार की सेवा करने का मन बनाया है. अभियान में शामिल होते हुए अक्षरा सिंह ने कहा कि हमें बिहार को संवारना संजाना है, इसलिए प्रशांत किशोर से प्रभावित होकर इस अभियान के साथ जुड़े हैं,फिलहाल राजनीति में जाने का कोई लक्ष्य नहीं है. जन सुराज अभियान से जुड़ने के बाद जब अक्षरा से पूछा गया कि क्या वो चुनाव लड़ने वाली हैं, फिलहाल को उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया लेकिन ये पूछे जान पर कि वो राजनीति मे क्या करेंगी, इस पर अक्षरा ने कहा कि अब देश में युवाओं का राजनीति में आगे आना चाहिये. जब उनसे ये कहा गया कि भोजपुरी के कई मशहूर कलाकार जैसे मनोज तिवारी, रवि किशन, नरहुआ आदि एक उम्र के बाद राजनीति में आये हैं, तो अक्षरा ने कहा कि इसी सोच को तो बदलना है. अब राजनीति में यूथ को आगे आना चाहिये.
अक्षरा सिंह आरा से लड़ेगी चुनाव?
बिहार के सियासी गलियारों में ये खबर है कि अक्षरा सिंह सुन सुराज के समर्थन से आरा से उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाली हैं,लेकिन जब उनसे पत्रकारों ने इस बारे मे सवाल किया तो उन्होने कहा कि अभी राजनीति मे सक्रिय रुप से शामिल होने का फैसला नहीं किया है लेकिन अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो जरुर चुनाव लड़ूंगी . उन्होंने कहा कि इस समय माता पिता का आशीर्वाद लेकर अभियान से जुड़ी हूं.