Thursday, December 12, 2024

Bharat Jodo Yatra : बारिश के चलते कठुआ में राहुल गांधी बरसाती पहने नज़र आए , संजय राउत सहित कई वरिष्ठ नेता हुए शामिल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में हटली मोड़ से कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) को फिर शुरू किया. खराब मौसम और बारिश के बीच कांग्रेस सांसद सफेद टी-शर्ट पर काले रंग का रेनकोट पहने नजर आए. जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह से ही बारिश हो रही है. बारिश के चलते यात्रा सुबह सात बजे के बजाए एक घंटे 15 मिनट की देरी से शुरू हुई. जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन ने कड़े इंतज़ाम किए है. यात्रा की सुरक्षा के लिए राज्य पुलिस के साथ ही केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की तैनाती की गई है.

यात्रा में शामिल हुए संजय राउत समेत कई बड़े नेता

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के संजय राउत सहित कई बड़े नेता कठुआ में राहुल गांधी की यात्रा में शामिल हुए. शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के संजय राउत ने कहा, ‘‘मैं अपनी पार्टी की ओर से यात्रा में शामिल होने आया हूं. देश में माहौल तेजी से बदल रहा है और मैं राहुल को वास्तविक मुद्दों पर आवाज उठाने वाले नेता के रूप में देख रहा हूं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से लोग इस यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से जुड़ रहे हैं, यह दिल को छू लेने वाला है. वह एक नेता हैं और इसलिए वह सड़कों पर हैं. जनता फैसला करेगी (उनका नेता कौन होगा).’’
‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के अंतिम चरण में राहुल के साथ कांग्रेस पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष विकार रसूल वानी और उनके पूर्ववर्ती जी ए मीर सहित कई कांग्रेस नेता नजर आए.

फारूक अब्दुल्ला ने किया था यात्रा का स्वागत

बृहस्पतिवार को यात्रा के लखनपुर से जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने पर नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी और उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra)का जम्मू-कश्मीर में स्वागत किया था.

आपको बता दें तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) 30 जनवरी को श्रीनगर में संपन्न होगी, यहां राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news