कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब बायरल हो रहा है. वीडियो राजस्थान का है . 2 दिन पहले ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश के आगर मालवा से राजस्थान के झालावाड़ में प्रवेश कर गई है. राहुल गांधी की यात्रा को देखने राजस्थान में भी काफी लोग सड़क किनारे जमा हो रहे है. इस वीडियो में ऐसे ही सड़क किनारे खड़े लोगों ने राहुल गांधी को देखते ही मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरु कर दिया. जिसे देख ओर सुन राहुल गांधी मुसकुराने लगे.
Scenes outside Jhalawar BJP office when Sh. Rahul Gandhi’s Padyatra passed by.
BJP workers and office bearers reached the office early morning to greet and cheer Sh. Gandhi. Sh. Gandhi also waved at BJP workers. pic.twitter.com/6Vmy3YNeLw
— Anshuman Sail (@AnshumanSail) December 6, 2022
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क किनारे खड़े और घरों की छतो पर खाड़े लोग बीजेपी का झंड़ा लिए हुए थे. वो राहुल गांधी को देखते ही मोदी मोदी चिल्लाने लगे. जिसके जवाब में राहुल गांधी उन लोगों की तरफ देखकर मुसकुराएं और उन लोगों को फ्लाइंग किस देने लगे. राहुल ने एक दो नहीं कई बार फ्लाइंग किस किया. राहुल के साथ ही इस वीडियो में कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुक्यमंत्री सचिन पायलट भी लोगों को फ्लाइंग किस देते दिखे. यात्रा में मौजूद बाकी नेता नारे लगाने वाले लोगों को यात्रा में आने और उससे जुड़ने का इशारा करते नज़र आ रहे है. हैट स्पीच और गोली मारो के दौर में राहुल गांधी का ये रिएक्शन काफी चौंकाने वाला था, क्योंकि आजकल के नफरत भरी राजनीतिक दौर में इसकी उम्मीद कम ही की जाती है.