बनिहाल : भारत जोड़ो यात्रा इस समय जम्मू कश्मीर में हैं. सुरक्षा में कमी के कारण शुक्रवार को राहुल गांधी को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी. आज राहुल गांधी ने बनिहाल में एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि टनल के बाहर आज उनकी यात्रा शुरु होते ही सुरक्षा की बड़ी कमी दिखाई दी. बनिहाल टनल के बाहर पूरी पुलिस व्यवस्था धवस्त दिखाई दी.यात्रा के दौरान व्यवस्था के लिए जो पुलिस लगाई जाती है, वो कहीं दिखाई नहीं दी. जो पुलिस भीड़ को नियंत्रित करती है, रस्सियों को पकड़ती है, वो या तो कहीं चले गये या दिखे नहीं, तब हमारे सुरक्षा कर्मियों ने सलाह दी कि यात्रा रोक दी जानी चाहिये और सुरक्षाकर्मियों की सलाह मानते हुए मैंने अपनी यात्रा रोक दी. अन्य यात्रियों ने अपनी यात्रा जारी रखी.
राहुल गांधी ने एक बेहद संक्षिप्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पुलिस का काम यात्रा को सुरक्षा देना और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है .आज जो हुआ वो कल और परसों नहीं होना चाहिये. ये सरकार सुनिश्चित करे.
LIVE: Media Interaction | Jammu and Kashmir | Rahul Gandhi | #BharatJodoYatra https://t.co/aW1WwdNa6j
— Bharat Jodo (@bharatjodo) January 27, 2023
कांग्रेस पार्टी ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सरकार ने निम्नतम स्तर पर जाकर इस तरह का काम किया है . कोई सरकार इससे नीचे नहीं जा सकती है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज 133वां दिन है. यात्रा दो दिनों तक जम्मू कश्मीर में रहने वाली है. आज यात्रा शुरु होने पर नेशनल कांफ्रेंस नेता अमर अब्दुल्ला भी राहुल गांधी का साथ देने मैदान में आये और कदम से कदम मिलाकर यात्रा में हिस्सा लिया. इस दौरान उमर अब्दुल्ला भी राहुल गांधी की ही तरह हाफ टी शर्ट में नजर आये.
उमर अब्दुल्ला के साथ जब राहुल गांधी यात्रा कर रहे थे तो बड़ी संख्या में लोग नजर आये और यात्रा में भारी भीड़ दिखाई दी.
कांग्रेस का आरोप है कि यात्रा का सफलता को देखकर सरकार ने प्रशासन के साथ मिलीभगत कर माहौल खराब करने की कोशिश की है. राहुल गांधी को आज बनिहाल से अनंतनाग तक 16 किलमीटर की यात्रा तय करनी थी लेकिन सुरक्षा में कमी के कारण (आरोप) केवल 4 किलोमीटर के बाद यात्रा रोकनी पड़ी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि यात्रा को खराब करने की कोशिश की जा रही है. जयराम रमेश ने मीडिया को जानकारी दी कि घटना के बाद राहुल गांधी की सुरक्षा एजेंसी और प्रशासन के बीच बातचीत हुई है.
30 जनवरी को लाल चौक पर फहरायेंगे तिरंगा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अगले दिन दो जम्मू कश्मीर में रहने वाली है. इस दौरान कांग्रेस पार्टी श्रीनगर में एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है. 29 जनवरी को 3 बजे राहुल गांधी श्रीनगर में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.30 जनवरी को लाल चौक पर तिरंगा फहराया जायेगा. सुबह 11.30 बजे स्टेडियम डेढ़ घंटे का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें विपक्षी पार्टी के नुमाइंदे शिरकत करेंगे.विपक्षी पार्टियों के नुमाइंदो को भारत जोड़ो यात्रा में निमंत्रण देकर बुलाया गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बताया कि 30 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा का अंतिम बड़ा समारोह होगा.