Saturday, January 11, 2025

Bharat Bandh: बिहार के कई इलाकों में दिखा बंद का असर, जहानाबाद में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प

Bharat Bandh: बिहार में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. समिति ने विरोध जताते हुए भारत बंद का आह्वान किया. SC-ST आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के विरोध में दलित और बहुजन संगठनों द्वारा आज भारत बंद का आह्वान किया गया है. इसी के तहत राजधानी पटना में भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

बिहार के जहानाबाद में बंद समर्थकों ने सड़कें जाम कीं

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के भारत बंद के समर्थकों ने बिहार के उंटा में राष्ट्रीय राजमार्ग 83 को जाम कर दिया है. जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई.

शेखपुरा में भीम सेना के सदस्यों ने सड़कें जाम कीं

वहीं भीम सेना के समर्थकों ने बिहार के शेखपुरा में सड़कें जाम कीं और नारे लगाए. बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भारत बंद को अपना समर्थन दिया है.

Bharat Bandh, बक्सर में रेलवे ट्रेक किया गया जाम

बक्सर में भी एससी एसटी वर्ग ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में सड़क से लेकर रेलवे ट्रैक तक जाम लगाया और विरोध किया. प्रदर्शनकारियों ने बक्सर दानापुर रेल मार्ग के नई बाजार रेलवे क्रॉसिंग को जाम कर दिया. जिसे अप और डाउन में चलने वाली ट्रेन प्रभावित हुई. ट्रैक जाम होने की सूचना मिलते हैं मौके पर रेलवे अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर रेलवे ट्रैक खाली कराया और परिचालन सुचारू रूप से शुरू कराया.

Bharat Band, Bihar, Buxer

आरा में भी रेलवे लाइन पर लगाया गया जाम

बक्सर की तरह ही आरा में भी आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के तहत सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में सड़क से लेकर रेलवे ट्रैक तक जाम लगाया गया.

ये भी पढ़ें-Champai Soren : भाजपा में शामिल होने के सवाल पर बोले चंपई सोरेन- कौन…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news