Bharat Bandh: बिहार में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. समिति ने विरोध जताते हुए भारत बंद का आह्वान किया. SC-ST आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के विरोध में दलित और बहुजन संगठनों द्वारा आज भारत बंद का आह्वान किया गया है. इसी के तहत राजधानी पटना में भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
#WATCH पटना, बिहार: आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने विरोध जताते हुए भारत बंद का आह्वान किया।
SC-ST आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के विरोध में दलित और बहुजन संगठनों द्वारा आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। pic.twitter.com/p5k4pMGVUh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2024
बिहार के जहानाबाद में बंद समर्थकों ने सड़कें जाम कीं
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के भारत बंद के समर्थकों ने बिहार के उंटा में राष्ट्रीय राजमार्ग 83 को जाम कर दिया है. जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई.
भारत बंद के दौरान बंद समर्थकों एवं पुलिस में हुई झड़प
◾ कुछ समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया◾सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति आरक्षण में क्रीमी लेयर के वर्गीकरण के विरोध में भारत बंद #Bihar #Jehanabad #BharatBand #SC #Reservation #SupremeCourt @spjehanabad pic.twitter.com/O3T1F5NO9M
— DW Samachar (@dwsamachar) August 21, 2024
शेखपुरा में भीम सेना के सदस्यों ने सड़कें जाम कीं
वहीं भीम सेना के समर्थकों ने बिहार के शेखपुरा में सड़कें जाम कीं और नारे लगाए. बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भारत बंद को अपना समर्थन दिया है.
Bharat Bandh, बक्सर में रेलवे ट्रेक किया गया जाम
बक्सर में भी एससी एसटी वर्ग ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में सड़क से लेकर रेलवे ट्रैक तक जाम लगाया और विरोध किया. प्रदर्शनकारियों ने बक्सर दानापुर रेल मार्ग के नई बाजार रेलवे क्रॉसिंग को जाम कर दिया. जिसे अप और डाउन में चलने वाली ट्रेन प्रभावित हुई. ट्रैक जाम होने की सूचना मिलते हैं मौके पर रेलवे अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर रेलवे ट्रैक खाली कराया और परिचालन सुचारू रूप से शुरू कराया.
आरा में भी रेलवे लाइन पर लगाया गया जाम
बक्सर की तरह ही आरा में भी आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के तहत सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में सड़क से लेकर रेलवे ट्रैक तक जाम लगाया गया.
ये भी पढ़ें-Champai Soren : भाजपा में शामिल होने के सवाल पर बोले चंपई सोरेन- कौन…