Sunday, February 23, 2025

Bharat Bandh: यूपी में भारत बंद का दिखा असर, अखिलेश यादव, मायावती और भीम आर्मी प्रमुख ने पोस्ट लिख जताया समर्थन

Bharat Bandh: दलित संगठनों ने आज बंद का अह्वान किया है. अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) समूहों के लिए कोटा के उप-वर्गीकरण और केंद्रीय सिविल सेवाओं के लिए पार्श्व प्रवेश पर विवाद के बाद इस बंद को बीएसपी ने भी समर्थन किया है. यूपी में इस बंद का खास महत्व है. यहां दलित वोट के लिए बीएसपी, भीम आर्मी और अब कांग्रेस और सपा का इंडिया गठबंधन भी मैदान में है. ऐसे में प्रदेशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Bharat Bandh आंदोलन के मद्देनजर आगरा पुलिस हाई अलर्ट पर

भारत बंद समाचार लाइव: प्रदर्शनकारी आगरा के बाहरी इलाके धनोली इलाके में एकत्र हुए और जुलूस निकालकर दुकानदारों से अपनी दुकानें बंद रखने को कहा. किसी भी संभावित कानून व्यवस्था की स्थिति को रोकने के लिए पुलिस हाई अलर्ट पर है.

Bharat Bandh, मुरादाबाद में भी सुरक्षा कड़ी

मुरादाबाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए हैं. आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने SC-ST आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध और इसे पलटने की मांग को लेकर भारत बंद का आह्वान किया है.
SP सिटी कुमार रणविजय सिंह ने कहा, “…हम लोगों ने सभी मुख्य बिंदुओं पर ड्यूटी लगाई है हालांकि ज्ञापन का कार्यक्रम है… आस-पास के इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था की गई है… ट्रैफिक के लिए भी हमने व्यवस्थाएं की है… सभी कार्यालय खुले हुए हैं. हम लोग सुनिश्चित करेंगे कि ज्ञापन का कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो.”

अखिलेश यादव ने बंद को आरक्षण की रक्षा के लिए जनांदोलन बताया

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारत बंद शोषितों और वंचितों में नई चेतना पैदा करेगा और आरक्षण के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ के खिलाफ जनशक्ति का कवच साबित होगा. कन्नौज सांसद ने कहा, ” आरक्षण की रक्षा के लिए जन-आंदोलन एक सकारात्मक प्रयास है. ये शोषित-वंचित के बीच चेतना का नया संचार करेगा और आरक्षण से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ के ख़िलाफ़ जन शक्ति का एक कवच साबित होगा. शांतिपूर्ण आंदोलन लोकतांत्रिक अधिकार होता है. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने पहले ही आगाह किया था कि संविधान तभी कारगर साबित होगा जब उसको लागू करनेवालों की मंशा सही होगी. सत्तासीन सरकारें ही जब धोखाधड़ी, घपलों-घोटालों से संविधान और संविधान द्वारा दिये गये अधिकारों के साथ खिलवाड़ करेंगी तो जनता को सड़कों पर उतरना ही होगा. जन-आंदोलन बेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं.”

मायावती ने भी एक्स पर पोस्ट लिख बंद का किया समर्थन

वहीं पहले बंद पर खमोश रही मायावती ने मंगलवार को ही बंद के समर्थन का एलान कर दिया था. मायावती ने आज एक्स पर तीन पोस्ट लिख कहा, “बीएसपी का भारत बंद को समर्थन, क्योंकि भाजपा व कांग्रेस आदि पार्टियों के आरक्षण विरोधी षडयंत्र एवं इसे निष्प्रभावी बनाकर अन्ततः खत्म करने की मिलीभगत के कारण 1 अगस्त 2024 को SC/ST के उपवर्गीकरण व इनमें क्रीमीलेयर सम्बंधी मा. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध इनमें रोष व आक्रोश.“
उन्होंने लिखा, “इसको लेकर इन वर्गों के लोगों द्वारा आज ’भारत बंद’ के तहत सरकार को ज्ञापन देकर संविधान संशोधन के जरिए आरक्षण में हुए बदलाव को खत्म करने आदि की माँग जबरदस्त, जिसे बिना किसी हिंसा के अनुशासित व शान्तिपूर्ण तरीके से किये जाने की अपील.“
इसके साथ ही मायावती ने अपने पोस्ट में लिखा, “एससी-एसटी के साथ ही ओबीसी समाज को भी आरक्षण का मिला संवैधानिक हक इन वर्गों के सच्चे मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के अनवरत संघर्ष का परिणाम है, जिसकी अनिवार्यता व संवेदनशीलता को भाजपा, कांग्रेस व अन्य पार्टियाँ समझकर इसके साथ भी कोई खिलवाड़ न करें.“

बहुजन समाज ‘फूट डालो राज करो’ की साजिश को कामयाब नहीं होने देगा- चंद्रशेखर

भीम आर्मी के प्रमुख और नगीना के सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने भी बंद को सफल बनाने की अपील की है. चंद्रशेखर ने एक्स पर लिखा, “आज का ये जनआंदोलन केन्द्र व राज्य सरकारों के लिये स्पष्ट सन्देश है कि अब बहुजन समाज ‘फूट डालो राज करो’ की साजिश को कामयाब नहीं होने देगा. एक तरफ SC-ST में क्रीमीलेयर खोजते हो दूसरी तरफ हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में हमारे जजों को गायब कर देते हों, NFS बताकर आरक्षित वर्ग की सीटें खाली छोड़ देते हो, एकल पद बताकर आरक्षण खत्म कर देते हो और अब हमें आपस में लड़ाने की साजिश भी करते हो. कान खोलकर सुन लो आरक्षण और संविधान विरोधियों धन-धरती और राजपाट में संख्याबल के आधार पर जो हमारा हक बैठता है, अब वो देना ही होगा, मैंने संसद में ललकारा था आज समाज सड़कों पर ललकार रहा है. बहुत हुआ, अब बहुजनों के अधिकारों पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष किसी भी तरह का हमला हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. मैं राज्य सरकारों से भी कहना चाहता हूं कि आज बहुजन समाज अपने अधिकारों के लिये मजबूर होकर सड़कों पर आया है, तो राज्य सरकारें भी कानून व्यवस्था मजबूत कर, शांतिपूर्वक आंदोलन में मदद करें, कोई भी सरकार अगर हमारे साथ साजिश करेगी तो उसको भविष्य में अपनी कुर्सी गवानी पड़ेगी मेरे यह शब्द याद रखना. जय भीम, जय भारत, जय मंडल, जय जोहर, जय संविधान.”

संसद में इसपर स्पष्टीकरण भी दे दिया -जयंत चौधरी

वहीं एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज हो रहे देशव्यापी भारत बंद को लेकर केंद्रीय मंत्री जयंत सिंह चौधरी ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी थी, इसके बाद कानून मंत्री ने संसद में इसपर स्पष्टीकरण भी दे दिया. कैबिनेट ने भी अपनी राय साफ कर दी है तो अब कुछ और नहीं बचा है…”

ये भी पढ़ें-Bharat Bandh: बिहार के कई इलाकों में दिखा बंद का असर, जहानाबाद में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news