Friday, February 7, 2025

Bettiah Reel Accident: रील बनाने की सनक बनी जानलेवा,ट्रेन की चपेट में आने से दो किशोर की दर्दनाक मौत

बेतिया ( संवाददाता सोहन प्रसाद)  Bettiah Reel Accident : रील  बनाने के नशे ने एक बार फिर से दो युवको की जान ले ली है. घटना बेतिया- मुजफ्फरपुर रेलखंड के परसा हॉल्ट के पास की है, जहां बहुअरवा ढाला के पास रक्सौल से दिल्ली जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दो युवको की दर्दनाक मौत हो गई.  ये दोनो युवक  Bettiah के परसा हाल्ट के बहुअरावा गुमटी के पास रील बनाने के लिये पहुंचे हुए थे.रील बना रहे थे, इसी दौरान ट्रेन आ गई और चपेट में आने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई.

Bettiah
Bettiah

ये भी पढ़ें: Madhubani: जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, दो की मौत और तीन घायल हुए

Bettiah Reel Accident  रेलवे ट्रैक पर रील बनाना हुआ जानलेवा

दुर्घटना का शिकार होने वोले दोने मृतक मात्र 17 साल और 15 साल के युवक थे. सूचना पर पहुंची मझौलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों की पहचान सेनुअरिया पंचायत के अमवा बैरागी टोला के रहने वाले अमेरिका महतो के 17 साल के लड़के कन्हैया कुमार और सुरेन्द्र महतो का पुत्र 15 वर्षीय सूरज कुमार के रुप में हुई है. इंसपेक्टर सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि परसा रेल्वे ट्रैक पर ट्रेन से कटे हुए क्षत विक्षत हालत में दो युवकों का शव बरामद किया गया है. रील बनाने के क्रम मे घटना घटी है. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news