Thursday, December 12, 2024

डबल मर्डर से दहला बेतिया, एक अकेले शख्स ने दो लोगों को उतारा मौत के घाट

Bettiah Double Murder:  बिहार के बेतिया में बुधवार को मुनाना खां नाम के एक युवक ने दो लोगो पर अचानक चाकू से हमला कर दिया. हमले मे दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गये, और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना बोतिया के शांति चौक के पास हुई. अचानक हुए शइ हमले से सनसनी फैल गई. मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावर को दौड़ाकर पकड़ लिया. और जम कर पिटाई हकी पिटाई के बाद हमलावर को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. हमलावर की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Bettiah Double Murder : घटना के पीछे की वजह का नहीं हुआ है खुलासा

हमले मे जिन दो युवकों की मौत हो गई वो बेतिया के ही करगहिया के वार्ड नंबर 13 के रहने वाले थे. दोनों युवकों की पहचान हो गई है. एक युवक का नाम मुन्ना कुमार है और दूसरे युवक की पहचान जयप्रकाश शाह के रुप में हुई है. दोनो युवकों की उम्र 20 से 25 साल के बीच थी.

सरसरी तौर पर देखने से लग रहा है कि ये घटना आपसी लड़ाई का हो सकता है लेकिन अभी फिलहाल को ठोस बजह सामने नहीं आई है. इस मामले मे पूछे जान के बाद मृतक मुन्ना कुमार के भाई विक्की का कहना है वो शांति चौक से नाश्ता करके अपने घर की तरफ जा रहे थे, तभी लोगों की भीड़ देखकर रुक गए. नजदीक जाने वपर पता चला कि उसके भाई की ही हत्या कर दी गई है. आनन फानन में लोगों ने घायल मुन्ना को जीएमसीएच पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक मुन्ना बेतिया में ही मछली बेचने का काम करता था, वहीं जयप्रकाश साह मछली काटने का काम करता था. इन दोनों युवकों के तीसरे हम उम्र युवक ने चाकू क्यों मारा, इसकी वजह का खुलासा अभी नहीं है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news