18 जुलाई यानी मंगलवार को होने वाली विपक्षी पार्टियों की बैठक के लिए बेंगलुरु तैयार हो गया है. 26 विपक्षी दलों के शीर्ष नेता यहां दो दिन तक 2024 की रणनीति पर विचार-मंथन करेंगे. इस बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर काम शुरू करने और 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए एक संयुक्त आंदोलन योजना की घोषणा करने की संभावना है. विपक्ष की इस बैठक के लिए बेंगलुरु की सड़कों में नेताओं के पोस्टर बैनर लग गए है.
VIDEO | Hoardings of opposition leaders put up along the streets of Bengaluru ahead of the second mega opposition meeting, scheduled to be held later today.
Top leaders of 26 opposition parties are expected to attend the two-day brainstorming session, where they are likely to… pic.twitter.com/jXIgCRk8EX
— Press Trust of India (@PTI_News) July 17, 2023
डीके शिवकार ने कहा सभी पार्टियों का स्वागत है
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिव कुमार ने कहा कि, “देश की सभी विपक्षी पार्टी आज एक साथ एक नई शुरुआत के लिए एक मंच पर इकट्ठा हुई है. यह देश के कल को बनाने के क्रम में एक और क़दम है. मैं और कर्नाटक के मुख्यमंत्री इस बैठक की मेजबानी करेंगे. आप सबका यहां आने के लिए बेहद शुक्रिया.”
#WATCH देश की सभी विपक्षी पार्टी आज एक साथ एक नई शुरुआत के लिए एक मंच पर इकट्ठा हुई है। यह देश के कल को बनाने के क्रम में एक और क़दम है। मैं और कर्नाटक के मुख्यमंत्री इस बैठक की मेजबानी करेंगे। आप सबका यहां आने के लिए बेहद शुक्रिया: कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिव कुमार,… pic.twitter.com/R82JlDCYE4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2023
शरद पवार के बेंगलुरू नहीं आने की है चर्चा
इस बीच ये खबर भी आई की एनसीपी की टूट से परेशान शरद पवार बेंगलुरु नहीं आएंगे. हलांकि कॉग्रेस समेत कई दूसरी पार्टियों के नेताओं ने इस खबर को गलत बताया.
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि, “कुछ नेता आज नहीं आ रहे हैं कल आएंगे और यह बैठक कल सुबह होने वाली है. 11 बजे बैठक शुरु होगी और शाम 4 बजे सभी पार्टियों के नेता देश को संबोधित करेंगे लेकिन हमारी पटना के बैठक के बाद अचानक प्रधानमंत्री को NDA का ख्याल आया. NDA में एक नई जान फूंकने की कोशिश की जा रही है.”
आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “शरद पवार जी विपक्षी बैठक में कल (मंगलवार) शामिल होंगे क्योंकि आज (सोमवार) महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है इसलिए आज वो अपने विधायकों के साथ बैठक करेंगे.”
सोमवार को विपक्षी पार्टियों साथ करेंगी डिनर
विपक्षी पार्टियों की बैठक पर कांग्रेस सांसद और कांग्रेस महासचिव-संगठन केसी वेणुगोपाल ने कहा, “विपक्षी पार्टियों की दूसरी बैठक है. 23 जून को हमने पहली बैठक पटना में की थी यह दूसरी बैठक उसी की आगे कड़ी है. बैठक में 26 राजनीतिक पार्टी शामिल होंगी। कल 11 बजे बैठक शुरू होगी. उससे पहले आज रात में विपक्षी पार्टियों के लिए एक साथ डिनर का आयोजन है.”
विपक्षी बैठक में शामिल होगी आप
वहीं पटना बैठक से अरविंद केजरीवाल के नाराज होकर जाने की खबरों को विराम देते हुए. AAP सांसद राघव चड्ढा ने साफ किया कि उनकी पार्टी विपक्षी एकता बैठक में शामिल होगी. राघव ने कहा, “विपक्षी एकता देखने के बाद बीजेपी की रातों की नींद उड़ गई है.”
#WATCH | ” After seeing opposition unity, BJP is getting sleepless nights”, says AAP MP Raghav Chadha#OppositionMeeting pic.twitter.com/x4rrpMaHXr
— ANI (@ANI) July 17, 2023
बैठक में फ्रंट के नाम और सीट बंटवारे पर चर्चा होगी-संजय राउत
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि, “यह बैठक विपक्ष की बैठक नहीं बल्कि इस देश में जो तानाशाही चल रही है उसके खिलाफ जो लोग देश को आगे लेकर जाना चाहते हैं ऐसे प्रमुख राजनीतिक दलों की बैठक है. बैठक में सीट बंटवारे पर चर्चा, जो फ्रंट बनेगा उसका नाम क्या होगा उस पर चर्चा होगी. पवार साहब आज नहीं आएंगे लेकिन कल सुबह वे बैठक में शामिल होंगे.”
#WATCH यह बैठक विपक्ष की बैठक नहीं बल्कि इस देश में जो तानाशाही चल रही है उसके खिलाफ जो लोग देश को आगे लेकर जाना चाहते हैं ऐसे प्रमुख राजनीतिक दलों की बैठक है। बैठक में सीट बंटवारे पर चर्चा, जो फ्रंट बनेगा उसका नाम क्या होगा उस पर चर्चा होगी। पवार साहब आज नहीं आएंगे लेकिन कल… pic.twitter.com/og3gUYssee
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2023
हमें एनडीए, महागठबंधन किसी ने नहीं बुलाया-कुमारस्वामी
वहीं बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक पर JD(S) नेता एचडी कुमारस्वामी एचडी कुमारस्वामी ने आगे कहा “विपक्ष ने कभी भी JD(S) को अपना हिस्सा नहीं माना इसलिए JD(S) के किसी भी महागठबंधन की पार्टी होने का कोई सवाल ही नहीं है. एनडीए ने हमारी पार्टी को किसी बैठक के लिए आमंत्रित नहीं किया है.”