Tuesday, December 24, 2024

हरकी पौड़ी से भी शानदार होगा Begusarai का सिमरिया घाट,सीएम ने सौंदर्यीकरण का उठाया बीड़ा

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेगूसराय Begusarai सिमरिया घाट simariya ghat  के सौंदर्यीकरण के लिए योजना की शुरूआत की. बेगूसराय Begusarai के सिमरिया धाम में गंगा नदी के तट पर 114 करोड़ 97 लाख की लागत से घाट के सौंदर्यीकरण योजना का शुभारंभ किया. सिमरिया घाट के सौंदर्यीकरण और सीढ़ी निर्माण का काम इस साल नवंबर तक पूरा हो जाने का लक्ष्य रखा गया है.

जल्द से जल्द पूरा हो काम

सिमरिया घाट सौंदर्यीकरण योजना की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार CM Nitish kumar ने कहा कि हम चाहते हैं कि ये काम जल्द से जल्द पूरा हो.इस काम को पूरा करने के लिए जितने लोगों की जरूरत हो उनको लगाया जाए ताकि नवंबर में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा हो सके.

पूरा काम 2024 तक होगा खत्म

पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हरिद्वार की तर्ज पर सिमरिया घाट को विकसित किया जाएगा.इसके लिए 2024 नवंबर तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. Begusarai सिमरिया घाट के विकसित होने से घाट में आने वाले श्रद्धालुओं को और साधु-संतों को काफी सुविधा होगी. सौंदर्यीकरण योजना की शुरूआत कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ विजय चौधरी और संजय झा मौजूद थे.

SIMARIYA GHAT
SIMARIYA GHAT

Begusarai का सिमरिया घाट है आस्था का प्रतीक

आपको बता दें कि बेगूसराय Begusarai का सिमरिया घाट आस्था और विश्वास का केंद्र है.उत्तर बिहार का ये एक प्रमुख तीर्थ स्थान माना जाता है.सिमरिया घाट पर अंतिम संस्कार करने दूर दूर से लोग आते हैं. कहते हैं कि यहां अंतिम संस्कार करने से मृतक की आत्मा को स्वर्ग प्राप्त होता है.यहां मशहूर मेला कल्पवास भी लगता है. महीने तक चलने वाले कल्पवास मेले में हजारों श्रद्धालु नदी के किनारे झोपड़ी बना कर रहते हैं.सिमरिया घाट पर मुंडन कराना भी शुभ माना जाता है. इन सब को देखते हुए यहां सुविधाओं की बहुत कमी है. ना शौचालय है ना ही पीने के पानी की व्यवस्था.घाट पर महिलाओं के नहाने की भी कोई अलग व्यवस्था नहीं है. ना ही नहाने के बाद कपड़े बदलने की व्यवस्था है.

RAJENDRA BRIDGE SIMARIYA
RAJENDRA BRIDGE SIMARIYA

हरिद्वार से सुंदर होगा Begusarai का सिमरिया घाट

ऐसा लगता है कि सरकार ने इन तमाम परेशानियों को देखते हुए ये योजना शुरू की है. सिमरिया सौंदर्यीकरण की जो तस्वीरें सरकार ने जारी की हैं उसे देखते हुए लगता है कि जरूर सिमरिया घाट हरिद्वार के हरकी पौड़ी से शानदार होने वाला है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news