Thursday, November 21, 2024

मुख्यमंत्री ने बेगूसराय जिले के नवनिर्मित सिमरिया घाट का किया निरीक्षण, छठ महापर्व की तैयारियों का लिया जायजा

Begusarai Simaria Ghat : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को  बेगूसराय जिले के नवनिर्मित सिमरिया घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने छठ महापर्व को लेकर तैयार किये गये छठ घाट का जायजा लिया.

Nitish Kumar Begusarai Simaria Ghat
Nitish Kumar Begusarai Simaria Ghat

Begusarai Simaria Ghat का सीएम नीतीश ने लिया जायजा 

जायजा के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि छठ व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये हर प्रकार का पुख्ता प्रबंध रखें. छठ घाटों पर आनेवाले श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुये हर प्रकार की बुनियादी सुविधायें उपलब्ध करायें. छठ घाट एवं मार्गों में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि व्रती सहूलियतपूर्वक घाट तक आवागमन कर सकें. उन्होंने कहा कि सिमरिया धाम काफी अच्छा बन गया है. यहां आने वाले लोगों के लिये हर प्रकार की सुविधायें उपलब्ध करा दी गयी है. हम बराबर यहां आकर देखते रहे हैं.

Nitish Kumar visited Begusarai Simaria Ghat
Nitish Kumar visited Begusarai Simaria Ghat

मुख्यमंत्री ने सिमरिया धाम में नवनिर्मित धर्मशाला का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने राजकीय कल्पवास मेला क्षेत्र का भी परिभ्रमण किया और वहां उपस्थित साधु-संतों से मुलाकात की.

Begusarai Simaria Dharmshala
Begusarai Simaria Dharmshala

राजेन्द्र सेतु के समानांतर बन रहे सिक्स लेन सड़क पुल के निर्माण कार्यों की प्रगति की मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से जानकारी ली और निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, सांसद संजय कुमार झा, विधायक रामरतन सिंह, विधायक राजकुमार सिंह, विधायक कुंदन कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, बेगूसराय प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक विकास कुमार, बेगूसराय के जिलाधिकारी  तुषार सिंगला, पुलिस अधीक्षक मनीष सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news