धनंजय झा,संवाददाता,बेगूसराय : बिहार में आए दिन दिलदहला देने वाला मामला देखने को मिलता रहता है. Begusarai के मसनदपुर गांव के रहने वाले अजय कुमार महतो का 18 दिन पहले गला दबाकर बेहरमी तरीके से हत्या कर कुएँ में फेंक दिया था. पुलिस इस केस को सुलझा नहीं पा रही थी लेकिन अब इस वारदात को लेकर बेगूसराय पुलिस Begusarai Police को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है और इस ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा किया. इस हत्या में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
![Begusarai](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Image-2023-11-28-at-5.01.05-PM-300x171.jpeg)
Begusarai Police को मिली सफलता
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि पिछले 18 दिन पहले एफसीआई थाना क्षेत्र के मसनदपुर गांव के रहने वाले अजय कुमार महतो का गला दबाकर बेहरमी तरीके से हत्या कर दी थी और शव को एक पोखर के स्थित सुनसान जगह के एक कुआं में फेंक दिया था. बताया जा रहा हैं की यह मामला पैसे की लेनदेन के कारण हुआ था. जहा अजय कुमार महतो के तीन दोस्तो ने मिल कर इस वारदात को अंजाम दिया था उन्होंने अजय का गला दबाकर हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया था
अवैध शराब के कारोबार में हत्या
एसपी योगेंद्र कुमार ने यह भी बताया है कि मृतक अजय महतो शराब का छोटा-मोटा धंधा करता था और झारखंड से शराब लाकर यहां पर भेजता था. इसी बीच अजय महतो के साथ पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. हरिओम कुमार ने अजय महतो को बुलाया और निर्मम तरीके से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इस दौरान एसपी योगेंद्र कुमार ने यह भी बताया है कि बिहट के रहने वाला तीनो आरोपी हरिओम कुमार और अनुराग कुमार एवं रोहित कुमार शामिल थे और तीनों अपराधियों ने अपना अपना अपराध स्वीकार लार लिया हैं.