धनंजय झा, संवाददाता, बेगूसराय : जिले के रघुनाथपुर गांव में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. नंदकिशोर यादव नाम के युवक ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. बेगूसराय Begusarai पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है.
Begusarai का क्या है पूरा मामला
बेगूसराय पुलिस ने पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से कई हथियार बरामद किये गए आपको बता दे की यह मामला 25 दिसंबर को साहेवपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के रहने वाले नंदकिशोर यादव ने अपनी पत्नी सालों देवी के सोए अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी थी. बताया जा रहा है कि कलयुगी पति अपनी पत्नी को गोली मारकर इसलिए हत्या कर दी थी क्योकि वह मायके से घर लेट पहुंची थी. इसी से नाराज होकर आरोपी पति ने पत्नी सालों देवी की गोली मारकर हत्या कर दी.
अवैध संबंध के शक में हत्या
एसपी राजेंद्र कुमार ने बताया कि पति को अपने पत्नी पर अवैध संबंध का शक था और उसके पति ने अवैध संबंध को लेकर कई बार पत्नी को समझाया भी था, लेकिन इसके बावजूद भी वह मानने को तैयार नहीं थी. जिस दिन पति के द्वारा गोली मार कर हत्या की गई थी उसी दिन भी पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ था. इसी से नाराज होकर आरोपी पति नंदकिशोर ने अपनी ही पत्नी को गोली मार कर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति नंदकिशोर को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. वही एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि आरोपी को स्पीड ट्रायल के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का पुलिस के द्वारा काम किया जाएगा.