संवाददाता धनंजय झा, बेगूसराय: बिहार में हर दिन एक से एक मामले देखने को मिलते रहते है. वही बिहार में करीब 7 साल से पूर्ण शराबबंदी है. शराब पीना और बेचना की सख्त मना है. इसके बावजूद भी ना तो पीने वाले सुधरने का नाम ले रहे हैं और ना ही बेचने वाले ही अपनी आदतों से बाज आ रहे हैं. वही एक मामला सामने आया है जो Begusarai जिले की है, जहां शादी समारोह में एक युवक शराब की बोतल लिये बार बाला के साथ डांस करता नजर आ रहा है. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और अब सवाल उठाया जा रहा है की ये कैसी शराबबंदी हैं?
एक कहावत है कि सईया भईल कोतवाल तो डर काहे का. यह बेगूसराय में देखने को मिला. जहां फुलवरिया थाने के दारोगा सुधीर सिंह की बेटी की शादी बरौनी के तेघड़ा निवासी त्रिपुरारी सिंह के बेटे कमलनयन से तय हुई थी. शादी से पहले 3 दिसंबर को तिलक समारोह का आयोजन बरौनी स्थित लड़के के घर पर हुआ था जहां पर तिलक समारोह में बार-बालाओं को भी बुलाया गया था. बार-बाला डांस कर रही थी तभी एक युवक शराब के साथ कैमरे में कैद हो गया. उसने कमर में शराब की बोतल घुसा रखी थी साथ ही शराब का गाना भी बज रहा था. जिस पर बार-बाला डांस कर रही थी और वहां बैठे लोग भी झूमते दिख रहे थे. शराब के साथ युवक का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
ये भी देखे :बिहार में रेलवे लाइन परियोजना की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी के ऊपर से दौड़ी ट्रेन , मची चीख-पुकार
वीडियो वायरल होने के बाद बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने मामले को संज्ञान में लिया और करवाई शुरू किया. उसके बाद एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो की जांच का निर्देश तेघड़ा डीएसपी को दिया गया है. जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.