बेगूसराय: (रिपोर्टर धनंजय झा) बेगूसराय में एक बार फिर जमीन के मामूली विवाद Begusarai Land Dispute में अपने ही छोटे भाई ने दो बड़े भाइयों में एक को गोली मार कर घायल कर दिया. वहीं दूसरे को धारदार हथियार से काटकर घायल कर दिया. इनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के रचियाही गांव की है. इस मामले से बेगूसराय के लोग सहम गए हैं. घायल अवधेश राय और राम सोगाराथ राय बेगुसराय के ही रचियाही गांव के रहने वाले हैं .आरोपी की पहचान राम पदारथ राय के रूप में की गई है.
Begusarai Land Dispute बनी झगड़े की वजह..
बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार की शाम अवधेश राय प्याज लदे पिकअप बैन को सड़क से ले जा रहा था उसी वक्त रामपदारथ राय पहुंच गए और सड़क पर चलने का विरोध करने लगे. लेकिन जब अवधेश राय ने इसका विरोध किया तो रामसोगारथ राय अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पहुंचे और लाठी डंडे से पिटाई करने लगे.
ये भी पढ़े: Paramilitary Forces से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले अधिकारियों और जवानों की संख्या तेजी से बढ़ी
भाई ने भाई के खिलाफ किया FIR
जब भाई को पिटता देख राम सोगरात उसे बचाने के लिए आए तब राम पदारथ राय और अन्य लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिनमें एक गोली अवधेश राय के हाथ में लग गई और वहीं आरोपियों ने मिलकर राम सोगरात राय को धारदार हथियार से कटकर घायल कर दिया. फिलहाल पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
जमीन के विवाद में अक्सर लड़ाई झगड़े देखने के लिए मिलते हैं.अक्सर कहा सुनी की नौबत आ जाती है लेकिन बेगुसराय के राम पदारथ राय ने अपने बड़े भाई पर ही जानलेवा हमला कर उस कहावत को सच कर दिया है जिसमें कहा गया है – बापू बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया. यानी जमीन जायदाद, धन संपत्ति की अहमियत इतनी है कि रिश्तों की अहमियत उसके आगे कम पड़ जाती है. जमीन जायदाद के लिए भाई भाई का खून करने से भी हिचकते हैं. खैर यहां गनीमत है कि गोली लगने से अवधेश राय घायल हुए हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है …