संवाददाता धनंजय झा, बेगूसराय: Begusarai में बुधवार को संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर जदयू के द्वारा संविधान बचाओ मार्च निकाला गया. यह मार्च ट्रैफिक चौक से निकलकर विभिन्न चौक चौराहों से होकर अम्बेडकर चौक पहुंचा जहाँ जदयू के कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद देश का पीएम कैसा हो नितीश कुमार जैसा हो नारे के साथ संविधान बचाओ देश बचाओ का नारा लगाया. मौके पर बड़ी संख्या पर जदयू के कार्यकर्ता पोस्टर और बैनर से लैस थे.
Begusarai जदयू जिला अध्यक्ष ने कहा मोदी संविधान बदलना चाहते हैं
इस संबंध मे जदयू के जिला अध्यक्ष रुदल राय ने बताया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का महापरीनिर्वाण दिवस है. इस मौके पर शहर के ट्रैफिक चौक से अम्बेडकर चौक तक संविधान बचाओ देश बचाओ पैदल मार्च निकाला गया है. रुदल राय ने बताया कि जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं तब से वह संविधान को बदलना चाहते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान में अल्पसंख्यक, पिछड़ा, अति पिछड़ा समाज का जो संवैधानिक अधिकार दिये हैं उसको मोदी बदलना चाहते हैं. लेकिन हम धन्यवाद देना चाहते हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिन्होंने जातीय जनगणना कराकर जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी भागीदारी के तहत डॉ भीमराव अंबेडकर ने जो आरक्षण का प्रावधान किया था उसका दायरा बढ़ा कर उसको 65 प्रतिशत करने का काम किया.
आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ देने का काम किया है. अनुसूचित जाति महादलित लोगों को पढ़ने आगे बढ़ने का अवसर नीतीश कुमार ने मुहैया कराया है. जदयू के प्रदेश महासचिव राजीव रंजन पटेल ने जीतन राम मांझी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जीतन राम मांझी ने राजनीति में सिर्फ अपने परिवार को आगे बढाने का काम किया. जीतन राम मांझी ने दलितों के साथ गद्दारी करने का काम किया. दलितों की नजर में अगर कोई सबसे बड़ा गद्दार है जिसने दलितों को बदनाम करने का काम किया हुआ है तो उसका नाम है जीतन राम मांझी.
रुदल राय ने कहा कि हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि जातीय जनगणना पुरे देश स्तर पर हो और जिसकी जितनी आबादी उतनी भागीदारी हो. इसके लिए हम तब तक आंदोलन करते रहेंगे जब तक पूरे देश में जातीय जनगणना नहीं हो जायेगी. हम मांग करते हैं की पूरे देश में बिहार की तर्ज पर आरक्षण दिया जाये. इसके लिए पूरे देश मे आंदोलन होगा. रुदल राय ने कहा कि 2024 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में मोदी को हटा कर दम लेंगे.