बिहार में बेगुसराय में हुए गोलीकांड के बाद राजनीति चरम पर है.डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष इसे अलग रंग देने की कोशिश कर रहा है लेकिन हमलावर को लेकर जो अब तक जानकारी आई है,उससे तो लग रह है कि ये करतूत किसी सरफिरे की है.डिप्टी सीएम ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि सरकार अपना काम कर रही है. बीजेपी के नेता सिर्फ हवा बनाने में लगे हुए हैं सत्ता से हटाए हुए हैं तो उन्हें अब बिहार में जंगलराज नजर आ रहा है.पहले सत्ता में थे और अपराधिक घटना घटती थी तो उन्हें मंगलराज लगता था. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है.बिहार सरकार हर विभाग में काम कर रही है अपराध के मामले यूपी में भी आते हैं लेकिन लेकिन बीजेपी नेताओं को वहां जंगलराज नजर नहीं आता है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा दिए गए बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा केंद्र में मंत्री हैं, दो-दो विभाग उनके पास है ऐसे बयानों से उन्हें बचना चाहिए.बिहार में जो कमी है उसको दूर करने के लिए हमारी सरकार लगी हुई है.
कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को लेकर भी लगातार सियासत गर्म है. कृषि मंत्री ने 3 दिन पहले कहा था कि हमारे विभाग में सभी कर्मचारी चोर है और मैं चोरों का सरदार हूं इस बयान पर सीएम नीतीश कुमार भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. आज उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कैबिनेट की जो बैठक होती है उसमें सभी बात होती है लेकिन मीडिया बेवजह इस मुद्दे को तूल देने में लगा हुआ है.आपको बताते चलें की कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के मसले को लेकर कल मुख्यमंत्री ने कहा था कि तेजस्वी यादव इस मसले को देखेंगे. तेजस्वी यादव आज अपने मंत्री का बचाव करते हुए नजर आए.
बिहार में बेगुसराय में हुए गोलीकांड के बाद राजनीति चरम पर है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष इसे अलग रंग देने की कोशिश कर रहा है लेकिन हमलावर क लेकर जो अब तक जानकारी आई है, उससे तो लग रह है कि ये करतूत किसी सरफिरे की है… pic.twitter.com/eCcWOgIXeh
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) September 15, 2022