बुधवार से संसद का बजट सत्र शुरु हो रहा है. बजट सत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संयुक्त बैठक के संबोधन के साथ शुरू होगा. मोदी सरकार का के दूसरे कार्यकाल का ये आखिरी बजट होगा. क्योंकि इस साल चुनाव है इसलिए सरकार पूर्ण नहीं अंतरिम बजट पेश करेगी
गुरुवार को पेश होगा बजट
गुरुवार यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी. बजट सत्र संक्षिप्त रखा गया है. ये 1 फरवरी से शुरु होकर 9 फरवरी को समाप्त हो जाएगा.
बजट के एजेंडे को लेकर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सत्र का मुख्य एजेंडा राष्ट्रपति का अभिभाषण, अंतरिम बजट की प्रस्तुति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के साथ राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा है.
कुछ लोग आदतन हुड़दंग करते हैं…ऐसे हंगामा करने वाले लोगों को आत्मचिंतन करना चाहिए-पीएम
बजट सत्र से पहले PM मोदी ने कहा, “इस नए संसद भवन में जो पहला सत्र हुआ था उसके आखिर में इस संसद ने एक बहुत ही गरिमापूर्ण फैसला लिया था, जो नारी शक्ति वंदन अधिनियम था। उसके बाद 26 जनवरी को भी हमने देखा किस प्रकार से देश ने कर्तव्य पथ पर नारी शक्ति के सामर्थ्य-शौर्य को अनुभव किया और आज बजट सत्र का आरंभ हो रहा है तब राष्ट्रपति द्रौपदि मुर्मू का मार्गदर्शन और कल निर्मला सीतारमण द्वारा अंतरिम बजट, एक प्रकार से नारी शक्ति के साक्षात्कार का पर्व है।”
इसके अलावा पीएम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि से सत्र रचनात्मक होगा. उन्होंने कहा, कुछ लोग आदतन हुड़दंग करते हैं. ऐसे हंगामा करने वाले लोगों को आत्मचिंतन करना चाहिए.
Speaking at the start of the Budget Session of Parliament. May it be a productive one. https://t.co/UOeYnXDdlz
— Narendra Modi (@narendramodi) January 31, 2024
ये भी पढ़ें-Bharatiya Janata Party का प्लान,इस बार करेंगे 400 पार, दक्षिण की 132 सीटों के…