Tuesday, December 3, 2024

Jharkhand election: बीजेपी ने बदला प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सांसद डॉ. रवींद्र कुमार राय बने प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष

Jharkhand election: शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पूर्व सांसद डॉ. रवींद्र कुमार राय को झारखंड भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया. ठीक चुनाव से पहले उठाए गए कदम से सवाल उठने लगे की क्या वर्तमान अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से केंद्रीय नेतृत्व नाराज़ था जिस वजह से कदम उठाया गया है.

डॉ. रवींद्र कुमार राय झारखंड भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बने

राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पूर्व सांसद डॉ. रवींद्र कुमार राय को झारखंड भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.

किसी तरह की नाराजगी का कोई सवाल ही नहीं-बाबूलाल मरांडी

वहीं झारखंड भाजपा अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर बाबूलाल मरांडी ने कहा, “स्वाभाविक है कि अब हम खुद चुनाव लड़ रहे हैं और हमारा अपना व्यस्त कार्यक्रम है, ऐसे में हमारे पुराने साथी को केंद्र द्वारा मनोनीत किए जाने से बेहतर क्या हो सकता है. हम झारखंड में 51 से अधिक सीटें जीतेंगे… किसी तरह की नाराजगी का कोई सवाल ही नहीं है.”

भाजपा ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 19 अक्टूबर को 66 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की. भाजपा आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU), जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के साथ गठबंधन करके लड़ेगी. झारखंड चुनाव को लेकर NDA ने सीट शेयरिंग का ऐलान भी कर दिया गया है. देश की कुल 81 सीटों में से बीजेपी- 68, आजसू-10, जेडीयू-2 और LJP (रामविलास) पार्टी 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी.

ये भी पढ़ें-Jharkhand assembly election: चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए एमएस धोनी को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news