Tuesday, March 18, 2025

IPL 2025 से पहले केएल राहुल ने महाकाल मंदिर में भगवान शिव से लिया आशीर्वाद

KL Rahul: दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा केएल राहुल सोमवार को IPL 2025 शुरू होने से पहले उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने चांदी द्वार से भगवान शिव की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया. इस बार IPL में वह नई टीम से खेलेंगे. वह जल्द ही पिता भी बनने वाले हैं. उन्होंने अपनी पत्नी और होने वाले बच्चे के बेहतर स्वास्थ के लिए प्रार्थना की.

केएल राहुल इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी कर चुके हैं. इस बार उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रूपये की रकम देकर ऑक्शन में खरीदा. उम्मीद थी कि उन्हें टीम कप्तान बनाएगी लेकिन फ्रेंचाइजी ने अक्षर पटेल के हाथों में कमान सौंपी है. दिल्ली की उपकप्तानी फाफ डुप्लेसिस को दी गई है. हालांकि कई रिपोर्ट्स में बात सामने आई कि राहुल ही कप्तानी की पहली पसंद थे, लेकिन उन्होंने खुद से कप्तानी अक्षर पटेल को देने की बात कही.

महाकाल दर्शन के बाद नंदी हॉल पहुंचे राहुल
भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल सोमवार, 17 मार्च को महाकाल मंदिर दर्शन करने गए थे. उन्होंने चांदी द्वार से दर्शन किया. माथे पर तिलक लगाने के बाद उन्होंने आंकड़े की माला पहनी. इसके बाद वह नंदी हॉल पहुंचे. यहां उन्होंने नंदी के कान में मनोकामना मांगी. आपको बता दें कि केएल राहुल जल्द ही पिता बनने वाले हैं. उनकी पत्नी आथिया शेट्टी गर्भवती है. केएल राहुल ने भगवान शिव से अपने होने वाले बच्चे और पत्नी को लेकर भी मनोकामना मांगी होगी.

दिल्ली कैपिटल्स प्लेयर्स लिस्ट 2025
अक्षर पटेल (कप्तान), करुण नायर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, डोनोवन फरेरा, केएल राहुल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकांडे, अजय जादव मंडल, विप्रज निगम, मनवंत कुमार एल, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, टी नटराजन, मुकेश कुमार.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news