Friday, November 22, 2024

Ayodhya Airport की पहली झलक ,एयरपोर्ट पर दिखेगी श्रीराम मंदिर की छाप

नई दिल्‍ली : राम मंदिर के उद्घाटन से पहले तैयार होने वाला अयोध्या का एयरपोर्ट Ayodhya Airport वास्‍तुशिल्‍प की दृष्टि से एक बेहतरीन होने वाला है. हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने  निर्माणाधीन एयरपोर्ट से सबंधित जानकारी दी है , जिसके मुताबिक पहली नजर में ही ये एयरपोर्ट अय़ोध्या की समृद्ध विरासत और संस्कृति को दर्शायेगा . करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस एयरपोर्ट का डिजाइन मंदिर वास्तुकला की नागर शैली से प्रेरित है. रामायण से प्रेरित नक्काशीदार स्तंभों और कलाकृतियों के साथ दो मंजिला एयरपोर्ट अयोध्या में आने वाले लोगों का स्वागत करने के लिए तैयार हो रहा है.

Ayodhya airport look
Ayodhya airport look

Ayodhya Airport का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

अयोध्या में बन रहे एयरपोर्ट का नामकरण भी भगवान श्री राम के नाम पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखा गया है. एयरपोर्ट इस दिसंबर के अतंत तक तैयार हो जायेगा. नागिरुक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुताबिक एयरपोर्ट पर चल रहे कामों की डेली बेसिस पर वो खुद मोनेटरिंग कर रहे हैं और इस महीने के अंत तक एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया जायेगा. पीएम मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे .

Ayodhya Airport के सौंदर्यीकरण का काम जारी

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट  के निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि काम अपने अंतिम चरण में है. रनवे और पार्किंग वे पूरी तरह से तैयार है. भवन का काम भी अंतिम चरण में है. सौंदर्यीकरण का काम जारी है. DGCA की टीम निरीक्षण करके गई है. उम्मीद है कि जल्द ही हमें लाइसेंस मिल जाएगा और उड़ानें शुरू हो जाएगी. इंडिगो एयरलाइंस ने हमें अपना फ्लाइट प्लान भेजा है.

Ayodhya airport allmost ready
Ayodhya airport allmost ready

भव्य होगा श्रीराम अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट 

अय़ोध्या के एयरपोर्ट को भी अयोध्या की समृद्द विरासत और संस्कृति के साथ जोड़ कर बनाया जा रहा है. एयरपोर्ट पर उतरते ही यात्री यहां के सांस्कृतिक विरासत से रुबरु हो पायेंगे.इसके लिए एयरपोर्ट के मुख्य प्रवेश द्वार पर एक भव्य सीढ़ीदार ‘शिखर’ होगा, जो मंदिर की सबसे ऊंची संरचना होती है. टर्मिनल की छत को सपोर्ट देने वाले मेगा कॉलम रामायण के विभिन्‍न ‘कांड’ का प्रतीक होंगे. इस तरह के प्रतीकवाद के साथ यह एयरपोर्ट अयोध्या की समृद्ध संस्कृति और आधुनिक सुविधाओं का आदर्श मिश्रण होगा.अयोध्या एयरपोर्ट को मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट कहा जाएगा. यहां पर व्यस्ततम समय में एयरपोर्ट की क्षमता 750 से अधिक यात्रियों की होगी और हर घंटे चार विमानों की आवाजाही होगी.

Ayodhya airport December
Ayodhya airport December

अयोध्या नए भारत का प्रतीक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले एयरपोर्ट का दौरा किया था और कहा कि अयोध्या “नए भारत के प्रतीक” के रूप में उभर रहा है. उन्होंने कहा था, ”शुरुआत में अयोध्या में 178 एकड़ में फैली एक साधारण हवाई पट्टी थी, हालांकि अब इसे एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है.

Ayodhya ShriRam Airport
Ayodhya ShriRam Airport
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news