Tuesday, December 3, 2024

Suicide: बेसबॉल की नेशनल प्लेयर ने की खुदकुशी, ‘दो लड़कों से चल रहा था प्रेम प्रसंग’

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. मामला जबलपुर के संजीवनी नगर थाना इलाके का है. जहाँ रहने वाली बेसबॉल की नेशनल प्लेयर ने फांसी लगाकर खुदकुशी(Suicide) कर ली. ख़ुदकुशी करने वाली मृतका की पहचान 20 साल की संजना बरकड़े बताया जा रहा है. युवती अपने माता पिता के साथ संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के गंगा नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी. सोमवार को जब उसके माता-पिता एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने गांव गए थे. तभी 20 साल की संजना ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी.

क्या है मामला?

घटना का खुलासा तब हुआ जब माता-पिता लौट कर घर आए. घर में घुसते ही उन्होने देखा कि संजना फंदे से लटकी पड़ी है. जिसके तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मामले को अपने हाथ में लिया.

दो लड़कों से चल रहा था प्रेम प्रसंग

घटना के बाद यह बताया जा रहा है कि लड़की के पिता ने थाने में शिकायत की थी लड़की को परेशान करने की. लेकिन एएसपी संजय अग्रवाल का कहना है कि यह 2 दिन पहले का मामला है और प्रेम प्रसंग का मामला है. लड़की का इंस्टाग्राम पर दो लड़कों से प्रेम का मामला चल रहा है. हम पूरी जांच कर रहे हैं यह कहना गलत है कि उनके पिता ने थाने में शिकायत की लेकिन हां उनके पास से एक शिकायत ही लेटर मिला है. जो उन्होंने थाने में दिया नहीं था लड़की के आत्महत्या के कारण कि हम पूरी जांच कर रहे हैं एसपी संजय अग्रवाल का कहना है कि मोबाइल के सर्चिंग में यह जानकारी मिली है इंस्टाग्राम पर दो लड़के से बातचीत होती थी और बातचीत से यह पता चला कि प्रेम संबंध वाले ही मामला था.

लव जिहाद एंगल पर पुलिस का दावा

वहीं जब मामले में लव जिहाद एंगल को लेकर सवाल पूछे गए तो पुलिस ने बताया लव जिहाद जैसा कुछ मामले में सामने नहीं आया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news