Thursday, February 6, 2025

Bareilly Junction: TTE ने एक महिला यात्री को मारा थप्पड़ फिर घसीटकर ले गई, TTE सस्पेंड

बरेली : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी हो रहा है जो उत्तर प्रदेश के Bareilly Junctionका है, जहां तीन महिला TTE एक युवती की पिटाई कर रही हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पहले युवती को थप्पड़ मारे फिर उसका कॉलर पकड़कर खींचते हुए उसे अपने साथ ले गई. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि रेलवे अधिकारियों ने आरोपी महिला TTE को सस्पेंड कर उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.

आपको बता दें कि इस मुद्दे पर DRM रेखा यादव ने फोन पर बताया कि हम पेसेंजर केयरिंग प्रोफेशन में हैं. ऐसे बर्ताव को सहन नहीं किया जाएगा. किसी भी व्यक्ति को नियम कानून तोड़ने की इजाजत नहीं है. बिना टिकट के यात्रा कर रहे यात्रियों पर जुर्माना लगाएं लेकिन व्यावसायिक मर्यादा का पालन हो.

Bareilly Junction: महिला की पिटाई

बताया जा रहा है कि आशीष कुमार नाम के एक यात्री ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद किया था और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. दो मिनट के इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि तीन महिला टीटीई एक महिला यात्री को प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर घेरकर पीट रही हैं. इस मामले पर जानकारी देते हुए इज्जत नगर रेलवे मंडल कार्यालय के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि यह वीडियो उनके नज़र में आया है. पूर्वोत्तर रेलवे डिवीजन महिला टीटीई ने एक महिला पैसेंजर के साथ हाथापाई और बदतमीजी की.

ये भी पढ़ें: Bihar IAS Promotion कैडर के 19 आईएएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन,1 जनवरी 2024…

मामले की जांच चल रही है

मामले की जांच की गई तो पता चला कि जो लेडी यात्री थी उन्होंने टिकट नहीं लिया हुआ था और वो टिकट भी नहीं बनवा रही थीं. इसके बाद इनमें कुछ कहासुनी हुई और हाथ उठा दिया. किसी पर हाथ उठाना गलत है अनुशासन नियमों के विपरीत है. इसी के तहत कार्रवाई करते हुए महिला TTI को सस्पेंड कर दिया है. वे इस पर भी बारीकी से गौर करेंगे कि घटना क्या है और अपनी जांच के आधार पर तय करेंगे कि क्या करना है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news