दिल्ली:जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के साथ धक्का मुक्की और नेताओं की गिरफ्तारी के बाद लोगों के गुस्सा फूटा है. दिल्ली पुलिस (DELHI POLICE) के इस व्यवहार की चौतरफा निंदा हो रही है
देश की शान ओलंपियन खिलाड़ी, जो आज अपनी मांगों के साथ धरने पर बैठे हैं उनके साथ दिल्ली पुलिस (DELHI POLICE) की कार्रवाई की चौतरफा निंदा हो रही है.सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है.
जो पकड़ना जाना चाहिए उसे छोड़कर बाकी सब पकड़ा जाएगा..
दिल्ली विश्वविद्यालय में..पहलवानों के समर्थन में मार्च निकाल रही छात्राओं को पुलिस ने पकड़ लिया..पूरी रिपोर्ट के लिए लिंक पर क्लिक करिए..@Phogat_Vinesh @SakshiMalik @BajrangPunia #JantarMantar https://t.co/Jepeyyzqc8 pic.twitter.com/9auO7SSive— Pragya Mishra (@PragyaLive) May 3, 2023
दिल्ली पुलिस (DELHI POLICE) ने दिल्ली विश्वविद्यालय में इन पहलवनों के समर्थन में उतरी महिलाओं के साथ मारपीट की. कई छात्राओं को गंभीर चोटोें आई हैं. उन्हें घसीटा गया.
कल रात हुई घटना के बारे में आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने ट्टीट किया है कि “पूरी रात Kapaskhera PS में BJP शासित Delhi Police ने मुझे Detained करके बैठाया हुआ है वजह – कल बारिश होने पर जंतर-मंतर पर कीचड़ होने के कारण पहलवानों को BED की व्यवस्था करना मोदी की नज़र में गुनाह था देश की बच्चियों के साथ यौन-शोषण करने वाला आज खुला घूम रहा है और पहलवानों की मदद करने वालों को मोदी जी Jail भेज रहे हैं। पूरी AAP पार्टी पहलवानों के साथ आखिर तक खड़ी रहेगी!”
दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने जंतर मंतर की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके पास आदेश है.
"AAP नेता सोमनाथ भारती फोल्डिंग बेड लाए थे, इसकी इजाजत नहीं थी, इसे लेकर झड़प हो गई"
◆ दिल्ली पुलिस के अधिकारी का बयान
Jantar Mantar | Somnath Bharti | #SomnathBharti pic.twitter.com/dcQ7CoWYOm
— News24 (@news24tvchannel) May 4, 2023
दिल्ली पुलिस का कहना है कि इन पहलवानो तक किसी को पहुंचने की इजाजत नही है इस लिए पुलिस किसी भी वहां पहुंचने नहीं दे सकती है. हलांकि दिल्ली मे पिछले दो दिन से मौसम में बदलाव है. बारिश हो रही है. ऐसे में खुले में धरना दे रहे ये खिलाड़ी बारिश में भीग कर बीमार हो सकते हैं . जो खिलाड़ी देश के लिए मेडल जीत कर लाते हैं , उनकी सारी मेहनत और देश का गौरव इस तनाव के बीच फंसा हुआ है. आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इन पहलवानों तक पहुंचने वाले सभी रास्ते बंद कर दिये हैं. कोई इन तक पहुंच नहीं सकता. ना मददगार ना मीडिया.
इस घटना के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार इस तरह के व्यवहार को बर्दास्त नहीं किया जायेगा. दिल्ली पुलिस के इस ऐक्शन ने खिलाडियों के सहानुभूति रखने वाले सभी लोगों को इकट्ठा कर दिया है.जंतर मतर की तरफ बड़ी संख्या में लोग बढ़े रहे हैं.
ये भी पढ़ें : –
दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार,जंतर मंतर पर पहलवानों के समर्थन में पहुंची थी