Friday, November 22, 2024

दिल्ली विश्वविद्यालय़ में छात्राओं के साथ पुलिस ने की मारपीट,घसीटा.पहलवान महिलाओं के समर्थन में कर रही थीं शांतिपूर्ण धरना

दिल्ली:जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के साथ धक्का मुक्की और नेताओं की गिरफ्तारी के बाद लोगों के गुस्सा फूटा है. दिल्ली पुलिस (DELHI POLICE) के इस व्यवहार की चौतरफा निंदा हो रही है

देश की शान ओलंपियन खिलाड़ी, जो आज अपनी मांगों के साथ धरने पर बैठे हैं उनके साथ दिल्ली पुलिस (DELHI POLICE) की कार्रवाई की चौतरफा निंदा हो रही  है.सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है.

दिल्ली पुलिस (DELHI POLICE) ने दिल्ली विश्वविद्यालय में इन पहलवनों के समर्थन में उतरी महिलाओं के साथ मारपीट की. कई छात्राओं को गंभीर चोटोें आई हैं. उन्हें घसीटा गया.   

कल रात हुई घटना के बारे में आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने ट्टीट किया है कि  “पूरी रात Kapaskhera PS में BJP शासित Delhi Police ने मुझे Detained करके बैठाया हुआ है वजह – कल बारिश होने पर जंतर-मंतर पर कीचड़ होने के कारण पहलवानों को BED की व्यवस्था करना मोदी की नज़र में गुनाह था देश की बच्चियों के साथ यौन-शोषण करने वाला आज खुला घूम रहा है और पहलवानों की मदद करने वालों को मोदी जी Jail भेज रहे हैं। पूरी AAP पार्टी पहलवानों के साथ आखिर तक खड़ी रहेगी!”

दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने जंतर मंतर की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके पास आदेश है. 

दिल्ली पुलिस का कहना है कि इन पहलवानो तक किसी को पहुंचने की इजाजत नही है इस लिए पुलिस किसी भी वहां पहुंचने नहीं दे सकती है.  हलांकि दिल्ली मे पिछले दो दिन से मौसम में बदलाव है. बारिश हो रही है. ऐसे में खुले में धरना दे रहे ये खिलाड़ी बारिश में भीग कर बीमार हो सकते हैं . जो खिलाड़ी देश के लिए मेडल जीत कर लाते हैं , उनकी सारी मेहनत और देश का गौरव इस तनाव के बीच फंसा हुआ है. आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इन पहलवानों तक पहुंचने वाले  सभी रास्ते बंद कर दिये हैं.  कोई इन तक पहुंच नहीं सकता. ना मददगार  ना मीडिया.

JANTER MANTER CLOSED
JANTER MANTER CLOSED , NO ONE CAN REACH TO WRESTLER

इस घटना के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार इस तरह के व्यवहार को बर्दास्त नहीं किया जायेगा.  दिल्ली पुलिस के इस ऐक्शन ने खिलाडियों के सहानुभूति रखने वाले सभी लोगों को इकट्ठा कर दिया है.जंतर मतर की तरफ बड़ी संख्या में लोग बढ़े रहे हैं.

ये भी पढ़ें : –

दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन को  दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार,जंतर मंतर पर पहलवानों के समर्थन में पहुंची थी

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news