पटना
ब्यूरोचीफ – अभिषेक झा
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.त्योहारों पर सुरक्षा के खास इंतजामों के बावजूद आज समस्तीपुर में बैंक को लूटने पहुंच गये और ढाई लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया.मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करपुरीग्राम स्थित भारतीय स्टेट बैंक की है. 6 हथियारबंद अपराधियों ने बैंक में घुसकर कैश काउंटर पर रखे लगभग ढाई लाख रुपए लूट लिये और फरार हो गये. लूटपाट के क्रम में बैंक मे तैनात गार्ड होमगार्ड के जवान ने विरोध किया तो उसे रायफल की बट से मारकर जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं बेखौफ अपराधियों ने बैंक के अंदर ग्राहकों से भी लूटपाट की.
लूट की घटना की खबर मिलने के बाद एसपी ह्रदयकांत सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु कर दी गई है . पुलिस जांच में लगी है और बताया जा रहा है कि कैश मिलान के बाद ही लूटपाट की सही रकम की जानकारी मिल सकेगी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है
मौके पर पहुंच पुलिस टीम का कहना है कि कैश का मिलान किया जा रहा है तभी सही रकम का पता चलेगा.इस बीच अपराधियों की खोज जारी है.खास बात ये है कि त्योहारों को देखते हुए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंजाम के दावों के बीच ये बैंक लूट हुई है https://t.co/AIoE96odac pic.twitter.com/R71Wnyvmql
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 29, 2022