Wednesday, January 22, 2025

Bangladeshi issue in Jharkhand elections: अमित शाह के ‘घुसपैठियों’ वाले बयान पर बांग्लादेश में जताया विरोध

Bangladeshi issue in Jharkhand elections: इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उनके नागरिकों को “घुसपैठिया” कहने वाली टिप्पणी के खिलाफ भारत के समक्ष औपचारिक विरोध दर्ज कराया.

बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने उप उच्चायुक्त को लिखा पत्र

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने ढाका में भारत के उप उच्चायुक्त को औपचारिक विरोध पत्र भेजा है. इस पत्र में अमित शाह की टिप्पणी को “बेहद निंदनीय” बताया गया है. इसमें गंभीर आपत्ति भी जताई गई है और कहा गया है कि यह “बहुत आहत और बेहद नाखुश” है.
विरोध पत्र में कहा गया है, “मंत्रालय ने अपनी गंभीर आपत्ति, गहरी पीड़ा और अत्यधिक नाराजगी व्यक्त की है तथा भारत सरकार से राजनीतिक नेताओं को ऐसी आपत्तिजनक और अस्वीकार्य टिप्पणियां करने से बचने की सलाह देने का आग्रह किया है.”
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश सरकार ने भारत से अपने राजनीतिक नेताओं को इस तरह के “आपत्तिजनक और अस्वीकार्य” बयान देने से सावधान रहने का आग्रह किया. मंत्रालय ने इस बात पर भी जोर दिया कि पड़ोसी देश के नागरिकों के खिलाफ जिम्मेदार पदों से आने वाली ऐसी टिप्पणियां दो मित्र देशों के बीच आपसी सम्मान और समझ की भावना को कमजोर करती हैं.

Bangladeshi issue in Jharkhand elections: अमित शाह ने क्या कहा?

पिछले हफ़्ते चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने दावा किया कि अगर झारखंड में लोग बीजेपी को सत्ता में लाते हैं तो बीजेपी “हर बांग्लादेशी घुसपैठिए को उल्टा लटकाकर सबक सिखाएगी”, ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने यह भी दावा किया कि सरकार बदलने पर इस क्षेत्र से हर घुसपैठिए को “खत्म” कर दिया जाएगा.
समाचार एजेंसी ANI ने अमित शाह के हवाले से कहा, “घुसपैठिए लालू यादव, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राहुल बाबा की कांग्रेस पार्टी का वोट बैंक हैं. अगर आप सरकार बदलते हैं तो मैं वादा करता हूं कि हम झारखंड से हर एक घुसपैठिए की पहचान करके उसे बाहर निकाल देंगे.”
इसके साथ ही, अमित शाह ने कहा, “हमारे राज्य में आदिवासियों की जगह घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है. हमें इसे रोकना होगा. यह काम सिर्फ भाजपा ही कर सकती है.”

ये भी पढ़ें-तमिलनाडु के राज्यपाल का विवादस्पाद बयान -भारत में धर्मनिर्पेक्षता की जरुरत नहीं

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news