Bangladesh MP Murder: बंग्लादेश के सत्तारुढ़ पार्टी के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या की गुत्थी उलझती ही जा रही है. सांसद की हत्या क्यों हुई और हत्या किसने की, ये तो सवाल है ही, ये भी एक बड़ा सवाल है कि आखिर बंग्लादेशी सांसद की हत्या कोलकाता में क्यों हुई? अब इस मामले में सनसनीखेज खुलासे हुए हैं.
Bangladesh MP Murder – पश्चिम बंगाल सीआईडी को सौंपी जांच
हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए बंगाल की सीआईडी पुलिस लगातार काम कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही ये गुत्थी सुलझ जायेगी. अनवारुल अजीम की हत्या के मामले में तीन लोगों किये गये हैं.वहीं कोलकाता पुलिस के लिए वो दो व्यक्ति और एक महिला रहस्य बने हुए हैं, जो अनवरुल अजीन की फ्लैट में ही रुके थे. फ्लैट के सीसीटीवी के मुताबिक तीनों लोग अलग अलग तारीखों पर आते-जाते दिखाई दिये हैं.अनवरुल अजीम की हत्या के मामले में पुलिस ने एक कैब ड्राइवर को भी हिरासत में लिया है. आरोप है कि जो महिला अनवरुल अजीम के कमरे में आ-जा रही थी, उसने इसी टैक्सी से सफर किया था.
सीआईडी को बंग्लादेश पुलिस से मिली जानकारी
कोलकाता पुलिस ने बंग्लादेशी सांसद की हत्या के मामला सीआईडी को जांच के लिए सौंपा है. सीआईडी ने अपनी जांच में सासंद अनवरुल अजीम का हत्या को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है. इसके मुताबिक सांसद की हत्या उनके बिजनेस पार्टनर और बचपन के दोस्त ने किया है.
बंग्लादशी समाचार पत्र ढाका ट्रिब्यून के मुताबित सांसद अनवारुल के बिजनस पार्टनर और बचपन का दोस्त अकतारुज्जमान इस हत्या का मुख्य साजिशकर्ता है. अकतारुज्जमान शाहीन का अनवारुल की हत्या के अलावा एक और दोस्त अमानुल्लाह की हत्या में भी हाथ रहा था.
कोलकाता पुलिस के मुताबिक सासंद अनवरुल की हत्या की साजिश रचने के लिए अकतारुज्जमान शाहीन कोलकता आया फिर वहां सब तय करने के बाद वापस बंग्लादेश लौट गया.कोलकाता में योजना के मुताबिक 6 लोगों ने मिलकर तकिये से दबाकर अनवारुल अजीम की हत्या कर दी और उनके शव को टुकड़े करके ट्राली में भर कर फेंक दिया.
ढाका डिटेक्टिव ब्रांच ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
ढाका पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच ने अनवारुल अजीम की हत्या के मामले में जांच के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों से पूछताछ के आधार पर सारी जानकारी निकल कर आई जो बेहद खौफनाक है.
सांसद अनवारुल अजीम की हत्या की साजिश कब और कैसे रची गई ?
इसी महीने की 20 तारीख को ये खबर आई थी कि पड़ोसी देश बांग्लादेश के जेनैदाह के 3 बार के सांसद अनवारुल अजीम लापता है. सांसद अनवारुल अजीम भारत बंग्लादेश की सीमा दर्शना-गेडे के जरिए 12 मई को भारत में दाखिल हुए थे. अनवारुल अजीम दर्शना-गेडे सीमा से होकर कोलकाता पहुंचे थे.
बिजनेस में रंजिश बना हत्या की वजह ?
जानकारी के मुताबिक अकतारुज्जमान शाहीन ने बिजनेस में रंजिश के कारण सांसद अनवारुल अजीम की हत्या की योजना बनाई . इसके लिए वो अपनी एक महिला मित्र के साथ 30 अप्रैल को ही कोलकाता आया था और कोलकाता के संजिबा गार्डन में एक डुप्लेक्स किराये पर लिया था. शाहीन के दो सहयोगी सियाम और जिहाद पहले से ही कोलकाता में मौजूद थे.इन चारों ने मिलकर हत्या को अंजाम देने के योजना बनाई. सारी योजना बनाने के बाद शाहीन 30 अप्रेल को वापस बंग्लादेश लौट गया . शाहीन ने सासंद अनवारुल की हत्या की सुपारी अपने एक दोस्त अमान को दिया. अमान ने दो और लोगो के बंग्लादेश से ही बुलाया और फैजल और मुस्ताफिज नाम के दोनो बंग्लादेशी कोलकाता आ गये.
सासंद के भारत आने की जानकारी पहले से हत्यारों को थी…
इंटेलिजेंस विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अमान को पहले से पता था कि सासंद अनवारुल 12 मई को दर्शन गेडे बॉर्डर से भारत आयेंगे औऱ कोलकाता जायेंगे. पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक सासंद अनवारुल अजीम 12 मई को दर्शन गेडे बॉर्डर से कोलकाता पहुंचे. 12 को अपने दोस्त गोपाल के घर रुके. 13 मई को हत्यारे, जिन्हे सासंद अनवारुल पहले से से जानते थे, उनके पास फ्लैट मे पहुंचे. यहां पहले से तैयार अमान ने अनवारुल को पकड़ा, पहले अकतारुज्जमान शाहीन के पैसे लौटाने के लिए कहे, फिर इसी दौरान 6 लोगो ने मिलकर तकिये से सासंद का मुंह दबा दिया . हत्या के बाद अमान ने काम पूरा हो जाने की जानकरी अकतारुज्जमान शाहीन को दे दी. फिर शाहीन के कहने पर अमान ने अनवारुल के शव के टुकड़े किये और उसे ट्राली में भर कर फेंकने के लिए कहा. हत्यारों ने शव को बड़े बड़े पोलिथीन में डालकर ट्राली में भर कर फेंका और फ्लैट को ब्लिचिंग पाउडर से साथ किया ताकि खून के धब्बे ना मिल सकें.
हत्या के बाद अनवरुल अजीम का फोन अलग अलग जे जाया गया
20 मई को सासंद अनावरुल अजीम की बेटी ने पुलिस को बताया था कि उसके पिता के फोन का लोकेशन बिहार के मुजफ्फरपुर में मिल रहा है. दरसअल सासंद अनवारुल के हत्यारों ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए उनके फोन को अलग अलग दिशाओं में भेज दिया था. यहा कारण था कि सासंद लापता सांसद के फोन का लोकेशन कोलकाता से बिहार में दिखाई देने लगा था. 17 मई को घटना को अंजाम देने के बाद अमान के दोनों गुर्गे फैजल और मुस्ताफिज वापस बंग्लादेश पहुंच गये.
अकतारुज्जमान शाहीन ने हत्यारों को 5 करोड़ देने के किया था वादा
पुलिस की पूछताछ में अमान ने बताया कि अकतारुज्जमान शाहीन सासंद अनवारुल अजीम की हत्या के लिए 5 करोड़ टका तक देने के लिए तैयार था . कुछ रकम पहले दे भी दिया था, बाकी काम होने के बादे देने की बात हुई थी. अमान बंग्लादेश आकर अकतारुज्जमान शाहीन से मिला और खुद अपने बहन के घर में छिप गया. बंग्लादेश पुलिस ने अमान को उसकी बहन के घर से ही गिरफ्तार किया.
मुख्य आरोपी अकतारुज्जमान शाहीन अमेरिका फरार
पुलिस के मुताबिक अकतारुज्जमान शाहीन के पास अमेरिका का भी वीजा था, वो वारदात के बाद नेपाल होते हुए 21 मई को अमेरिका भाग गया.
गोल्ड स्मगलिंग से जुड़ा और सांसद अनवारुल कों हत्या के तार
हत्या के मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सासंद की हत्या के तार गोल्ड समगलिंग से जुड़े हैं. इसी का पैसा विवाद की वजह बना . अकतारुज्जमान शाहीन गोल्ड स्मगलर है और कहा जाता है कि अनवारुल अजीम पर भी गोल्ड की स्सगलिंग मे शामिल होने के आरोप लगे हैं.