प्रकृति का नियम है, संसार का संतुलन बनाये रखने के लिए स्त्री और पुरुष दोनों ही महत्व रखते हैं. अगर दोनों में से एक भी ना हो, तो क्या हो, अगर बिना पुरुष के ही महिलायें गर्भवती होने लगे तो क्या होगा ? सुनने में थोड़ा अजीब जरूर है लेकिन ऐसा ही कुछ धरती के एक रहस्यमय गाँव में हो रहा है. वो भी पिछले 30 सालों से जबकि वहां किसी मर्द का जाना निषेध है. हैरानी की बात ये है कि फिर भी उस गाँव की महिलायें गर्भवती हो जाती हैं.

3 Amazing Facts About the Village That Banned Men | Glamour
ये हैरान कर देने वाला मामला दक्षिण अफ्रीका के एक ऐसे गांव का है. जहां 30 साल से पुरुषों को आना मना है. फिर भी वहां रहने वाली महिलायें प्रेगनेंट हो रही है. चलिए अब आपको बताते हैं कि इस गांव में महिलाएं क्यों बिना मर्दों के रहना चाहती हैं ? उनके गर्भवती होने के पीछे का रहस्य क्या है?

Umoja Village In Kenya Ladies Village Where Men Is Strictly Prohibited - दुनिया का वो अजीबोगरीब गांव, जहां रहती हैं केवल महिलाएं, पुरुषों के लिए है सख्त पाबंदी - Amar Ujala Hindi

साउथ अफ्रीका के इस रहस्यमय गांव का नाम है उमोजा. यहां सिर्फ महिलाएं और उनके बच्चे रहते हैं. 30 साल से इस गांव में एक भी पुरुष ने कदम नहीं रखा है. यहां मर्दों की एंट्री पर प्रतिबन्ध लगा हुआ है. आप जानकर हैरान हो जायेंगे कि इस गांव में रहने वाले बच्चों को ये भी नहीं पता होता कि उनका पिता कौन है. उन बच्चों के लिए सब कुछ उनकी माँ होती हैं. वो अकेले अपने बच्चों की देखभाल करती हैं और घर चलाती हैं.

ऐसा गांव जहां रहती है सिर्फ महिलाएं, पुरूष की है 'No Entry' - men are not allowed to stay in this village-mobile

मिली जानकारी के मुताबिक सालों पहले अंग्रेज़ी सैनिक यहाँ आए थे. आदिवासी महिलाएं जब बकरियां और भेड़ चरा रही थी तभी उन्होंने उनका बलात्कार कर दिया था . उस घटना के बाद से रेप की शिकार महिलाओं को पुरूषों से नफरत होने लगी. जिसके बाद उन महिलाओं ने पुरुषों से अलग होकर इस गाँव के रूप में अपनी नई दुनिया बसाई. आज इस गांव में कुल 250 महिलाएं रहती हैं. सोचने वाली बात ये है कि बिना मर्दों के इनकी जनसख्या बढ़ी कैसे ?

Umoja Village In Kenya Where Men Are Banned Only Women Are Allowed To Live Slide 4-m.khaskhabar.com

तो इसके पीछे कोई चमत्कार या कोई जादू नहीं हैं बल्कि एक राज़ है. दरअसल रात के अंधेरे में पुरुष जंगल में चोरी-छिपे आते हैं. गांव की युवा लड़कियां जंगल में उनसे मिलकर शारीरिक संबंध बनाती है. फिर गर्भवती होने पर वो उनसे सभी रिश्ते-नाते तोड़ लेती हैं. बच्चे को जन्म देने के बाद वो ही उन्हें पालती हैं. लेकिन उन्हें कभी भी उनके पिता का नाम नहीं बताया जाता. सबसे ख़ास बात ये हैं कि इस गाँव के बारे में ये हैं कि गांव में हर उस महिला को शरण मिलती है. जो घरेलू हिंसा ,बाल विवाह जैसी कुप्रथा, और बलात्कार की शिकार होती हैं.

तो कैसे लगी महिलाओं से जुड़ी ये अज़ाब गज़ब कहानी ?