Friday, October 18, 2024

Balodabazar DC surprise inspection : बलौदाबाज़ार कलेक्टर ने किया हॉस्पिटल का निरीक्षण, सुस्त गति से चल रहे निर्माण कार्य को तेज करने के दिये निर्देश

Balodabazar DC surprise inspection: छत्तीसगढ़ का बलौदाबाज़ार हाल के दिनों में काफी चर्चा में रहा है. सतनाम समाज के लोगों के हंगामे के बाद सरकार ने यहां के डीसी और एसपी दोनों का तबादला कर दिया था. नये डीसी दीपक सोनी आज  बलौदाबाज़ार  में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने  सिमगा नगर  स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे.

Balodabazar DC surprise inspection
Balodabazar DC surprise inspection

उन्होंने इस दौरान ओपीडी पंजीयन रजिस्टर,हमर लैब,महिला एवं पुरूष वार्ड,ऑपरेशन कक्ष,प्रधानमंत्री जन औषधि स्टोर,ट्रॉमा यूनिट,डेंटल एवं आयुष्मान रजिस्ट्रेशन क्लैम रजिस्टर का अवलोकन कर जायजा लिया. इसके साथ उन्होंने भर्ती हुए मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत कर व्यस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की. भर्ती हुए मरीजों ने कलेक्टर को समय पर भोजन एवं डाक्टरों द्वारा नियत समय में जांच करने की बात बताई गई.

कलेक्टर ने हॉस्पिटल में और अधिक सुधार के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिए है. इसके साथ ही निर्माणधीन 30 बेड अस्पताल एवं ऑफिस भवन की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए काम में तेजी लाते हुए समय सीमा में कार्य करने के निर्देश दिए है. निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ  दिव्या अग्रवाल,एसडीएम सिमगा अंशुल वर्मा, सीएचएमओ डॉ.महिस्वर, डीपीएम  सृष्टि मिश्रा, सीईओ,सीएमओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे.

य़े भी पढ़े :- Tulumba : तुर्की की जलेबी है तुलुंबा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news