Thursday, March 13, 2025

Bajaj Pulsar NS400 अगले महीने होने जा रही है लॉन्च, होंगे शानदार फीचर्स, जाने कितनी होगी कीमत

Bajaj Pulsar NS400 Launch: जो लोग बाइक के शौकीन हैं उनके लिए यह खबर खास होने वाली है. बजाज एक से एक धांसू मोटरसाइकिल लॉन्च कर रही है. 10 अप्रैल को 2024 Pulsar N250 लॉन्च करने के बाद फिर से एक नई लॉन्चिंग की तैयारी शुरू कर दी है. आपको बात दें कि 3 मई को पल्सर NS400 का ऑफिसियल लॉन्च करने वाली है. यह बाइक इस महीने लॉन्च होने वाली थी लेकिन कुछ दिक्कतों की वजह से नहीं हो पाई. इस बाइक की खासियत और कीमत आइए हम आपको बताते हैं.

Bajaj Pulsar NS400 का लुक और डिज़ाइन

उम्मीद है कि इसमें शार्प और कोणीय डिज़ाइन लाइनों के साथ एक मस्कुलर बॉडीवर्क होगा. हालांकि बजाज इसे अपने मौजूदा मॉडलों से बड़ा दिखाने और इसे खास मॉडल बनाने के लिए कुछ बड़ा बदलाव करेगी. इसके अलावा इसमें कुछ खास फीचर्स मिल सकते हैं. नई Pulsor N250 में ब्लूटूथ-सपोर्टेड डिजिटल स्क्रीन, ट्रैक्शन कंट्रोल और एबीएस मोड़ है. सबसे बड़ी Pulsor में निश्चित रूप से ये बिट्स मिलेंगे. बजाज में फास्ट शिफ्टर मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Mahendragarh school bus accident : महेंद्रगढ़ में स्कूलबस पटलने से 6 बच्चों की…

 कीमत 2 लाख रूपए से होगी कम

आपको बता दें कि अभी तक Pulsar NS400 की टेक्नोलॉजी के बारे में पता नहीं चला है. माना जा रहा है कि बजाज की नई नाइके में KTM का नया 399cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा, जो नए 390 ड्यूक पर काम करती है. हालांकि इसकी ट्यूनिंग अलग हो सकती है. हार्डवेयर पैकेज पल्सर NS200 की तुलना में ज्यादा प्रीमियम हो सकता है, लेकिन KTM 390 Duke जितना हाई स्पेक नहीं है, जिसमे अडजस्टेबले सस्पेंशन जैसी चीजे मिलती हैं. Bajaj Pulsar NS400 की कीमत 2 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से भी क हो सकती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news