राजनीति में कब क्या हो जाये कहा नहीं जा सकता . यहाँ नेताओं और उनके बयां बदलते देर नहीं लगती. खासतौर पर सत्ता बदलते ही राजनेता भी गिरगिट कि तरह अपना रंग बदलने लगते है . इस बीच ताज़ा मामला सामने आया जहाँ बाहुबली अतीक अहमद ने कम योगी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसकी उम्मीद अभी तक किसी ने नहीं की होगी .
दरअसल गुजरात के साबरमती जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद की आज यूपी की राजधानी लखनऊ कोर्ट में पेशी हुई. जहाँ भारी सुरक्षा के बीच अतीक ने चिल्लाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर डाली. उसने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहादुर और ईमानदार हैं और मेहनत से अपना काम कर रहे हैं. ऐसे में अब अतीक के इस बयान को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं.
ये बात तो पूरा देश जानता है . जब से उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है. तब से बाहुबली नेताओं की तो रेल बानी हुई है . कभी जेल की काल कोठरी तो कभी बुलडोज़र का खौफनाक सपना हर बाहुबली की नींदे उड़ाता नज़र आया था . ख़ास तौर पर मुख्तार और अतीक के गुर्गों का तो लगभग यूपी से सफाया हो चूका है.
ऐसे में ये बयां अतीक के खौफ को साफ़ दर्शा रहा है . कोई कह रहा है ये तारीफ नहीं बल्कि CM योगी के खौफ की वजह से निकला डर है .
जानकारी के लिए बता दें लखनऊ कोर्ट में अतीक अहमद की पेशी बसपा विधायक राजू पाल की हत्या कांड में हुई थी. जिसमें अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अतीक अहमद पर आरोप तय किए जाएंगे. कोर्ट में पेशी के लिए ही अतीक अहमद को बीती रात ही साबरमती जेल से लखनऊ जेल में शिफ्ट किया गया था. भारी सुरक्षा बल के बीच अतीक अहमद को कोर्ट में पेश किया गया.
ऐसे में ये भी हो सकता है कि अतीक को मुख्तार कि तरह एनकाउंटर का डर सता रहा हो . क्योंकि इस तरह कि छटपटाहट मुख़्तार अंसारी में तब देखि गई थी जब उसे पंजाब कि रोपड़ जेल से यूपी शिफ्ट किया गया था .
वैसे अगर CM योगी और अतीक का इतिहास देखें तो 2017 में जैसे ही योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे, वैसे ही अतीक अहमद का काल शुरू हो गया .एक के बाद एक ताबड़तोड़ केस दर्ज होने लगे और संपत्तियां कुर्क होने लगी. अतीक अहमद और उसके गुर्गों की अब तक लगभग 1 हज़ार करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. 90 से ज्यादा मुक़दमे अतीक के खिलाफ दर्ज है तो ऐसे में ये खौफ और ये तारीफ करना कोई बड़ी बात नहीं है .