Wednesday, October 16, 2024

बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदाय में झड़प, जूलूस पर पथराव में एक व्यक्ति की मौत

Bahraich clash : आज देशभर में दूर्गा पूजा के बद मूर्ति का विसर्जन किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदाय के बीच जबर्दस्त झड़प हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति को गोली मार दी.

Bahraich clash : दो पक्षों में झड़प के बीच एक की मौत  

मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. हालात की गंभीरता को देखते हुए मूर्ति विसर्जन के कार्यक्रम को रोक दिया गया है. खबर है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान एक पक्ष की ओर से मूर्ति लेकर जा रहे जूलूस पर पथराव किया गया. हालात की गंभीरता को देखते हुए इलाके के तमाम आला आधिकारी मौके पर जमा पहुंच गये हैं. पुलिस के दस्ते ने आनन फानन में कार्रवाई करके हालात पर काबू पाया है.

घंटाघर के पास रोका गया विसर्जन का कार्यक्रम  

दोनो पक्षों के बीच बढ़ते विवाद और फायरिंग के  बाद बढ़े विवाद को रोकने के लिए पुलिस ने शहर के घंटाघर के पास विसर्जन के लिए जा रहे जूलूस को रोक दिया है.बताया जा रहा है कि दोनो पक्षों में झड़प डीजे को लेकर हुआ. दूसरे समुदाय की तरफ से कहा जा रहा था कि वो जूलूस के साथ बज रहे डीजे को रोक दे , इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया औऱ दूसरे पक्ष की तरफ से पथराव शुरु हो गया. इस बीच दूसरे पक्ष की तऱफ से फायरिंग कर दी गई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश के बलिया में भी डीजे को लेकर बवाल

बहराइच के जैसा ही मामला बलिया में देखने के लिए मिला था जहां रावण दहन के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो समितियों के लोगों मे झड़प हो गई और मारपीट में तीन लोग घायल हो गए. एक व्यक्ति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।. बलिया में इस मामले में दोनो तरफ के कुल 24 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज हुआ है. बलिया में 14 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news