Monday, December 23, 2024

Bagaha: शादी रचाने जोहान्सबर्ग से बेतिया पहुंची विदेशी दुल्हन, 5 साल पहले शुरू हुई थी लव स्टोरी

Bagaha: कहते हैं कि प्यार सरहद की बेड़ियों को तोड़ देता है. ऐसा ही कुछ नजारा बिहार के रामनगर में भी देखने को मिला. सात समुंदर पार से आई विदेशी युवती ने हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाई. साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग की रहने वाली दुल्हनिया किम मोलेनार और बिहार के अमित कुमार की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जिनकी शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई.
Bagaha
                                 Bagaha

दरअसल, दूल्हा अमित कुमार वर्ष 2013 में साउथ अफ्रीका गए, जहां जोहांसबर्ग में मार्केटिंग लीडर के तौर पर काम करने लगे. जानकारी के अनुसार अमित कुमार जिस कंपनी में काम करते थे उसी कंपनी में किम भी काम करती थी. कुछ साल पहले ही अमित कुमार और किम से आंखें चार हुई. रिश्ता बढ़ा तो फिर दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. शादी तय हो जाने के बाद  किम अपनी मां पैम मोलेनर के साथ साउथ अफ्रीका से रामनगर में पहुंच गई. अमित कुमार और किम ने अपने परिवारों के बीच  हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली.

बताया जाता है कि रामनगर के आर्यनगर मोहल्ला निवासी पीएमवीएस कॉलेज के लेक्चरर प्रफुल्ल चंद्र ठाकुर और गृहिणी रानी ठाकुर के पुत्र अमित कुमार जोहांसबर्ग में मार्केटिंग लीडर के तौर पर काम करने लगे. इसी कंपनी में पैम मोलेनर की पुत्री किम भी काम करती थी. कुछ साल पहले वहां की मूल निवासी किम से अमित को प्यार हो गया. दोनों ने एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान किया. इसके बाद दोनों ने एक साथ रहने का फैसला किया.

ये भी पढ़े: Silkyara Tunnel से रेस्क्यू किये गए पांच मजदूर पहुंचे पटना, मजदूरों का सरकार ने किया भव्य स्वागत

भारतीय सभ्यता संस्कृति में विदेशी बहू का मामला फिट नहीं बैठ रहा था. यही स्थिति किम के साथ भी थी. दोनों के घर परिवार को भी यह थोड़ा नागवार लगा लेकिन, बाद में अमित और किम की खुशी के आगे माता-पिता को झुकना पड़ा और परिवार शादी के लिए तैयार हो गया. वहीं देसी दूल्हा और विदेशी दुल्हन की इस शादी में कई लोग और शामिल हुए और वर-वधू को आशीर्वाद दिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news