Badaun double murder : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दो सगे भाइयों की मुस्लिम युवक ने कुल्हाड़ी से काट कर बेरहमी से हत्या कर दी थी. इस घटना को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी ने इस घटना को लेकर यूपी की योगी सरकार पर हमला बोला है. अब BJP ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर पलटवार किया है.
बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए बोला कि समाजवादी पार्टी को अपने गिरते घटते जनाधार लेकर ऐसी बातें कर रहे हैं. योगी हिन्दू हो या मुस्लिम इससे क्या मतलब है, जिसने भी कानून को उत्तर प्रदेश में हाथ में लेने की कोशिश की उसे छोड़ा नहीं गया है. साजिद ने भी कानून को अपने हाथ में लेकर जिस तरीके से निर्मम हत्या की थीं और पुलिस पर भी अटैक किया था. यह कहा जा रहा है इसलिए एनकाउंटर में उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Pappu Yadav: पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में हुआ विलय, पूर्णिया से मिल सकता है लोकसभा टिकट
Badaun double murder case का पूरा मामला
आपको बता दें कि बदायूं के सिविल साइन्स थाना क्षेत्र के बाबा कालोनी में मंगलवार की देर रात साजिद नामक शख्स ने दो सगे भाइयों की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी थी. बाद में जब पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार करने पहुंची तो आरोपी ने पुलिस पर हमला किया. जिसके बाद पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया. इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ कर चुनाव में फायदा लेने का आरोप लगाया था.