Tuesday, December 3, 2024

Baby Girl का R’ape और Mu’rder करने वाले की गुंडई – “मुझे छोड़ दो, मैं सब ‘मैनेज’ कर लूंगा”

गोरखपुर :  एक दिल दहलाने वाला मामला (UP Crime) सामने आया है. शहर के चुलुआताल इलाके में एक तीन साल की बच्ची Baby Girl की हत्या और कुकर्म (UP Crime) करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इस दरिंदे (UP Crime) ने अपनी मां के पास सोई तीन साल की बच्ची Baby Girl को उठाया और उसके साथ दरिंदगी की सभी हदें पार कर दी.

Baby Girl  को दीवार पर पटक कर मार डाला फिर कुकर्म

पुलिस के मुताबिक मिशिलेश विश्वकर्मा नाम के व्यक्ति ने पहले बच्ची Baby Girl  का अपहरण किया. नींद में सोई बच्ची ने जब अचानक खुद को किसी और के सामने देखा तो डर कर रोने लगी. बच्ची की आवाज बंद करने के लिए दरिंदे ने पहले बच्ची को मारा पीटा, फिर दीवार पर पटक कर उसकी जान ले ली. इतने से भी उसका मन नहीं भरा तो उसने उस मरी हुई बच्ची के साथ कुकर्म किया और फिर उसे दीवार की दूसरी तरफ फेंक दिया. आरोपी की निशानदेही पर बच्ची का कपड़ा दीवार के पास से बरामद किया गया.

आरोपी भेजा गया जेल -पुलिस

गोरखपुर पुलिस में एसएसपी गौरव ग्रोवर और एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि उन्हें 6 अगस्त को एक बच्ची के अपहरण की सूचना मिली. पुलिस जांच कर ही रही थी कि इसी बीच बच्ची की लाश मिल गई.  प्रारंभिक जांच पुलिस बच्ची की मां के प्रेम प्रसंग में उसके पूर्व प्रेमी का मामला मान कर करती रही. इस  बीच जब पुलिस को पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट मिली तो सब का दिमाग घूम गया. छोटी सी मासूम के निजी अंगों पर जख्म के निशान मिले. पुलिस ने जब इसे देखते हुए जांच शुरु किया तो सारे मामले का खुलासा हुआ.

पुलिस को एक ऐसे व्यक्ति के बारे मे जानकरी मिली जो अपनी ही भतीजी के साथ कुकर्म के मामले में जेल गया था और 5 अगस्त को ही जेल से जमानत पर छूटकर आया था. जांच के दौरान पता चला कि वो व्यक्ति घटना वाले दिन से लापता है . पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी शुरु की तो मिथिलेश विश्वकर्मा अपनी बहन के घर में छुपा हुआ मिला. पुलिस ने जब हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरु की तो उसने पूरी बात कबूल ली.

आरोपी मिथिलेश विश्वकर्मा ने पूछताछ में बताया कि  जब वो जमानत पर छूट कर घऱ आय़ा तो शराब पीने के दौरान उसके भाई ने उसे अपनी बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या का कसूरवार ठहरा कर घर से निकाल दिया. जब वो एक घर के बाहर से गुजर रहा था तो उसने एक  बच्ची को अपनी मां के साथ घर के बरामदे में सोया हुआ देखा. शराब के नशे में उसने बच्ची को अगवा कर लिया.

 दुष्कर्म पीड़िता की मां ने पुलिस को दिया सुराग

दुष्कर्म पीड़िता बच्ची की मां ने पुलिस को सुराग दिया कि जिस दिन से घटना हुई है , उसका देवर घर से गायब है. हो सकता है उसी ने बच्ची के साथ दरिंदगी की हो. फिर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मिथिलेश  के शरीर के पिछले हिस्से में चोट लगी है.पोस्टमार्टम टीम  से जानकारी पुख्ता होने के बाद पुलिस ने मिथिलेश को उठाया फिर पूछताछ में उसने सब उगल दिया.

मुझे छोड़ दो, मैं मैनेज कर लूंगा – आरोपी का  बयान

पुलिस के मुताबिक जब उन्होंने आरोपी को अपनी गिरफ्त में लिया तो उसके चेहरे पर कोई डर या पछतावा नहीं था. उसने अपने पास खड़े पुलिस वालों से कहा मुझे छोड़ दो, मैं मासूम की मां को अपनी संपत्ति दे दूंगा, मामला मैनेज हो जायेगा.

गांव वालों में आक्रोश

दरअसल दरिंदगी से भरा ये मामला किसी का भी दिल दहलाने वाला है. गांव के लोगों का कहना है कि जो अपनी 5 साल की मासूम भतीजी के साथ दरिंदगी कर सकता है उसके रहते कोई भी सुरक्षित नहीं है. भतीजी के साथ दरिंदगी करने के बावजूद उसके पिता ने पैसे खर्च कर बेटे की जमानत करा दी.

आरोपी को भी मिले मौत

मिथिलेश विश्वकर्मा की गिरफ्तारी के बाद से पीड़िता की मां इंसाफ की गुहार लगा रही है और मांग की है कि जैसे उसकी बेटी की जान गई है, आरोपी की भी जान बचनी नहीं चाहिये, पीड़िता की मां ने सजाए मौत की मांग की है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news