Baba Siddique Murder Update : अजित पवार गुट के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को 24 घंटे बीत चुके हैं. वहीं इस हत्याकांड को लेकर महाराष्ट्र की सियासत में भी बवाल मचा हुआ है. हत्या के बाद से ही विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर है. विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर सुरक्षा में कमी की बात कर रहा है.
Baba Siddique Murder Update : चौथे आरोपी की हुई पहचान,मात्र 21 साल का है आरोपी
हत्या के बाद से मुंबई पुलिस लगातार हमले में शामिल चौथे व्यक्ति की तलाश कर रही था, थोड़ी देर पहले ही चौथे आरोपी जीशान अख्तर की पहचान ही है . पुलिस के मुताबिक जीशान अख्तर वो शख्स है जिसने पूरे हत्याकांड को कमांड किया और शूटरों को हर कदम पर गाइड किया. क्राइम ब्रांच के मुताबिक हत्याकांड के लिए सारे लाजिस्टिक्स का इंतजाम भी जीशान अख्तर ने ही किया था. इस बीच पुलिस ने पत्रकारों को बताया कि कम उम्र के ये हत्यारे अपने साथ ऐसा स्प्रे लेकर चल रहे थे, जो लोगों को अँधा तक बना सकता था. इन लोग की प्लानिंग थी कि पहले बाबा सिद्दकी पर ये स्प्रे करेंगे, फिर गोली चलायेंगे. ये चौथा आरोपी जीशान अख्तर लूट हत्या डकैती के मामले में2 साल जेल में रह कर आ चुका है.
Baba Siddique Murder Case की 7 अपडेट
1.मुंबई में शनिवार देर शाम बाबा सिद्दीकी हत्या को लेकर लारेंस बिश्नोई गैंग ने हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है.
2.लॉरेंस बिश्नोई गैंग में अपने पोस्ट में लिखा कि जो कोई भी सलमान खान और दाऊद की मदद करेंगे उनको नहीं छोड़ेंगे . इस पोस्ट में लारेंस बिश्नोई ग्रुप और उसके भाई अनमोल बिश्नोई को टैग भी किया था.
3.अब तक की हुई इन्वेस्टिगेशन में जो निकल कर आया है उसके मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड में 4 आरोपी शामिल है. इनमें तीन शूटर है और एक इनको डायरेक्शन देने वाला . तीन शूटरों में एक हरियाणा और दो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.
4.हत्याकांड मे शामिल तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला धर्मराज कश्यप औऱ हरियाणा के कौथल गांव का रहने वाला गुरमेल सिंह गिरफ्तार कर लिया गया है , वहीं तीसरा आरोपी शिवकुमार और चौथा आरोपी मोहम्मद जीशान अख्तर फरार है.
5.बाबा सिद्दीकी की हाल ही में सुरक्षा बढ़ाई गई थी उन्हें Y (वाई) श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी, घटना के समय उनके पास केवल एक सुरक्षाकर्मी मौजूद था. जबकि मुंबई पुलिस से भी बाबा सिद्दीकी को तीन सुरक्षाकर्मी मिले हुए थे.
6.बाबा सिद्दीकी पर जिन तीन शूटरों ने हमला किया वो एक ऑटो रिक्शा में आये थे और दूर्गा पूजा की भीड़ के दौरान बाबा सिद्दीकी की कार पर 6 राउंड गोलियां चलाई. जिस समय उन्होंने फायरिंग की , उस समय दूसरी तरफ पटाखे चल रहे थे. पटाखों की आवाज में फायरिंग की आवाज दब गई. छह गोलियों में से तीन गोलियां बाबा सिद्दीकी के शरीर पर लगी इसमें दो उनके पेट में और एक सीने पर लगी.
7. आरपियों की प्लानिंग आते ही बाबा पर स्पे करके उन्हें अंधा कर देना और फिर हमला करना था. पुलिस के मुताबिक प्लान से अलग आरोपी शिवकुमार ने आते ही फायरिंग शुरु कर दी और गोली सीधे निशाने पर जाकर लगी.
मुंबई में सीएम और डिप्टी सीएम की सुरक्षा बढ़ी -इतने बड़े हमले के बाद अब सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम की देवेंज्र फड़वीनवीस की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. पुलिस की गश्ती बढ़ाई गई है.