Monday, March 10, 2025

Baba Dhirendra Shastri के भाई ने टोल कर्मचारी को पीटा, FIR दर्ज, बाबा का भाई फरार

सागर : बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री Baba Dhirendra Shastri  एक बार फिर सुर्खियों में हैं. एक बार फिर उनको सुर्खियों में लाने वाला उनका भाई शालिग्राम ही है. धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम ने टॉल प्लाजा कर्मचारियों के साथ मारपीट की है जिसकी एफआईआर दर्ज हो गई है. फिलहाल शालिग्राम फरार है.

Baba Dhirendra Shastri के भाई ने दलित को धमकाया था

ये पहला मौका नहीं है जब धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम ने गुंडागर्दी की है. इससे पहले भी एक बार शालिग्राम ने एक दलित परिवार के कार्यक्रम में पिस्तौल दिखाकर धमकी दी थी. दलित परिवार में बेटी की शादी का कार्यक्रम था जहां लोकगीत बज रहा था. शालिग्राम इस बात से नाराज था कि दलित परिवार ने धीरेंद्र शास्त्री का भजन ना बजा कर लोक गीत कैसे चलाया. शराब के नशे में चूर शालिग्राम ने दलित को पिस्तौल दिखाकर धमकी दी थी. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था बाद में एफआईआऱ दर्ज कर शालिग्राम गर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया था.

टोल प्लाजा पर गाड़ी रोकने पर मारपीट

इस बार धीरेंद्र शास्त्री के भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम ने सागर रोड पर मुगवारी टॉल प्लाजा पर मारपीट की है . जब टोल प्लाजा कर्मचारी ने शालिग्राम की गाड़ी को रोका तो नाराज होकर उसने कर्मचारियों के साथ मारपीट की. इस मामले में कुल दस लोगों के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज की गई है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं.

Baba Dhirendra Shastri पर जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप

ऐसा नहीं है कि धीरेंद्र शास्त्री का छोटा भाई शालिग्राम ही गुंडई करता है. खुद धीरेंद्र शास्त्री पर भी जमीन कब्जाने का आरोप लगा है. धीरेंद्र शास्त्री पर जमीन पर अवैध कब्जे के साथ साथ चमत्कार के नाम पर लोगों को गुमराह करने का भी आरोप है.स्थानीय लोगों का कहना है कि गढ़ा में सरकारी जमीन पर धीरेंद्र शास्त्री ने पक्का निर्माण करवा लिया है. इस पर स्थानीय लोगों ने प्रशासन को शिकायत दी धरना भी दिया लेकिन प्रशासन ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news