पटना- (अभिषेक झा) : पटना के नौबतपुर में बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Baba Dhirendra Shastri) के कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. हालत ये हो गई है कि यहां श्रद्धालुओं के लिए किये गये तमाम इंतजाम कम पड़ते दिखाई दे रहे हैं. रविवार को पहला दिन होने के बावजूद यहां (Baba Dhirendra Shastri) इतनी भीड़ उमड़ आई कि लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो गया. बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Baba Dhirendra Shastri) के हनुमंत कथा के दौरान करीब 15 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. एक के बाद एक 15 लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें भीड़ से अलग किया गया. भारी भीड़ और गर्मी के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. श्रद्धालुओं की बढती भीड़ को देखकर किसी अनहोनी की आशंका से बचने के लिए बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Baba Dhirendra Shastri) ने बीच में ही हनुमत कथा को रोक दिया.
पटना:धीरेंद्र शास्त्री के हनुमंत कथा में आये कई लोगों की तबियत बिगड़ी. अधिक गर्मी और इंतजाम कम होने के कारण कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ शुरु हो गई. ज्यादा भीड़ को देखते हुए बाबा ने सोमवार को होने वाले दिव्य दरबार में लोगों ने ना आने की अपील की #DhirendraKrishnaShastri pic.twitter.com/f75p7wKx0o
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) May 14, 2023
रविवार को बाबा के हनुमंत कथा का पहला ही दिन था. बाबा का ये दरबार 3 दिन चलने वाले है. आज पहले प्रवचन के बाद कल यानी सोमवार को बाबा का दिव्य दरबार का कार्यक्रम है. बाबा धीरेंद्र शास्त्री अपने दिव्य दरबार के लिए ही अत्यधिक लोकप्रिय हैं.
रद्द हो सकता है दिव्य दरबार का कार्यक्रम
जिस तरह से आज भारी भीड़ उमड़ी है इस देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि सोमवार के दरबार के लिए और अधिक लोगों का जमावड़ा लगेगा. इसलिए भीड़ को देखते हुए आज ही धीरेंद्र शास्त्री ने ऐलान कर दिया कि कल के होने वाले कार्यक्रम के लिए श्रद्धालुओं को कार्यक्रम स्थल तक आने की जरुरत नही है. जो जहां है वहीं से कार्यक्रम देख सकता है. तो माना जा रहा है कि अगर भीड़ इसी तरह बढ़ती रही तो लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ये कार्यक्रम रद्द भी कर सकता है . अधिक भीड़ और लोगों की बिगड़ती तबियत को देख कर बाबा ने आज की हनुमंत कथा बीच में ही रोक दी है.