रामपुर : सपा नेता मुहम्मद आज़म ख़ान (AZAM KHAN) के बाद उनके करीबी भी पुलिस की रडार पर है. पुलिस एक एक कर उन लोगों तक पहुंच रही है जिन्होंने किसी ना किसी तरह से फर्जीवाड़ा करके आजम खान को फायदा पहुंचाया था. इस बार पुलिस के निशाने पर रामपुर पब्लिक स्कूल को मान्यता दिलाने में फर्जीवाड़ा करने में शामिल बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात लिपिक तौफिक अहमद आये हैं. पुलिस ने तौफीक अहमद को गिरफ्तार कर लिया है.
आजम खान के लिए बाबुओं ने फर्जी दस्तावेज बनाये
मामला ये है कि समाजवादी पार्टी के शासन काल में आजम खान ने आरपीएस स्कूल बनवाया था,जो अभी भी तोपखाना गेट के पास मौजूद है. आरोप है कि इस स्कूल को खुलवाने के लिए आजम खान ने सरकारी विभाग मे काम करने वाले बाबुओं से गलत काम करवाया, और इन बाबों ने फर्जी दस्तावेज बनाने में मदद पहुंचाई.
फर्जीवाड़े के मामले में लिपिक गिरफ्तार
मामले के बारे में जिले के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि तौफीक अहमद शिक्षा विभाग में सहायक पटल थे जिन्होने RPS SCHOOL के लिए फर्जी एनओसी जारी करवाई थी. फर्जी दस्तावेज जारी करने में तौफिक अहमद शामिल थे इसलिए इन को गिरफ्तार किया गया है.
तौफिक अहमद अहमद ने गिरफ्तारी से पहले एंटी सेपेटरी बेल के लिए आवेदन दिया था जिसे ADJ कोर्ट से खारिज कर दिया गया. कोर्ट से अर्जी खारिज होने के बाद तौफीक अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया . तफीक अमहद ने एक लिपिक (कलर्क) के तौर पर दस्तावेज तैयार करवाया था. दस्तावेज पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (BCA) के भी दस्तखत थे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. हलांकि स्कूल को फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराने में मुख्य लिपिक की भूमिका ज्यादा थी , इसलिए उनके खिलाफ कार्यवाही की गई है. पलिस के मुताबिक फायर विभाग की भी एनओसी एक स्कूल को चलाने के लिए दी गई थी, उसी NOC से उनके दूसरे स्कूल भी चल रहे थे. ये सरकार के साथ धोखाधड़ी है , इसलिए लिपिक तौफीक अमहद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है.