Friday, November 8, 2024

वो कौन से बयान थे जिसके कारण आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द हुई ? 

लखनऊ

लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान  दिये एक हेट स्पीच के मामले में आजम खान को कोर्ट से तीन साल की सजा होने के बाद यूपी विधानसभा से उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई है. आज विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने आजम खान की सदस्यता रद्द करने के आदेश दे दिये. इस के साथ ही रामपुर विधानसभा की सीट खाली हो गई है.

क्या है पूरा मामला 

अक्सर नेता अपने आप को जनता और यहां तक की अफसरों से भी उपर समझते हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में भी सपा नेता आजम खान की स्थिति कुछ ऐसी ही थी.आजम खान की रामपुर में तूती बोलती थी. कोई भी अफसर उनके सामने सिर उठाने की हिम्मत नहीं कर सकता था. इस दौरान एक ऐसे डीएम रामपुर में नियुक्त किये गये जिनके साथ उनकी अक्सर टकराव की खबरें आती रहती थीं. ये अफसर थे IAS अधिकारी अंजनेय. रामपुर डीएम अंजनेय के साथ अक्सर आजम खान की अदावत की खबरें आती रहती थी. एक चुनावी भाषण के दौरान आजम खान ने डीएम से जूते साफ करवाने की बात कही थी.आजम खान ने अपने भाषण में जो कहा था…..

 

आजम खान ने चुनावों के दौरान बार बार ये आरोप लगाये कि अधिकारी बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं.

सौजन्य न्यूज 24

 

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही आजम खान पर कई मुकदमे दर्ज हुए.डीएम अंजनेय ने कोर्ट मे जो प्रमाण दिये वो कोर्ट मे सही साबित हुए  और इसी मामले में आजम खान को कोर्ट ने तीन साल की सजा दी . सजा होने के बाद यूपी विधानभा से शुक्रवार को आजम खान की सदस्यता रद्द करने के आदेश दिये गये.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news