Friday, April 11, 2025

दिल्ली में आयुष्मान योजना की शुरुआत, मुफ्त इलाज का लाभ उठाने के लिए जानें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

दिल्ली में कल से आयुष्मान योजना की शुरुआत होने जा रही है. इस योजना के तहत दिल्ली के सबसे गरीब परिवारों, खासकर अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) वाले परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी. इस योजना में 10 अप्रैल तक एक लाख लोगों को शामिल किया जाएगा. दिल्ली सरकार कल केंद्र सरकार के साथ MoU साइन करेगी. इस योजना से शहर की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा. दिल्ली में यह योजना अब तक लागू नहीं हुई थी.

इस योजना में आयुष्मान आरोग्य मंदिर, क्रिटिकल केयर ब्लॉक, एकीकृत डायग्नोस्टिक सुविधाएं, पीएमजेएवाई और राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन शामिल हैं. पहले चरण में अंत्योदय अन्न योजना और प्राथमिकता वाले परिवारों को कार्ड जारी होंगे, फिर इसका दायरा बढ़ाया जाएगा. आयुष्मान भारत योजना को एमओयू साइन होने के बाद तेजी से लागू किया जाएगा.

पहले किसे मिलेगा योजना का लाभ?

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा है कि दिल्ली सरकार की आयुष्मान भारत योजना में सबसे गरीब लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसका उद्देश्य दिल्ली के स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे में सुधार करना है. इससे मरीजों को बेहतर प्राथमिक देखभाल मिलेगी और स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ेंगी. मरीजों के रिकॉर्ड डिजिटल रूप से रखे जाएंगे, जिससे बेहतर निगरानी और प्रबंधन हो सकेगा.

उन्होंने आगे कहा कि हम सबसे पहले उन लोगों को कार्ड जारी करेंगे, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है, जिसमें अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के तहत लाभार्थी और प्राथमिकता वाले परिवार शामिल हैं. इसके बाद हम योजना के तहत लाभार्थियों के दायरे का और विस्तार करेंगे. दिल्ली सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी दी थी.

दिल्ली सरकार ने भारत सरकार के 5 लाख के अलावा 5 लाख का टॉप अप करके 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य इंश्योरेंस का टॉप अप देने का फैसला किया है. दिल्ली सरकार ने 2025-26 के लिए स्वास्थ्य सेवा बजट में 48 प्रतिशत की वृद्धि की है.

दिल्ली में कितने अस्पताल

दिल्ली में अभी 70 से ज्यादा अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड चलता है. इस योजना के लागू होने के बाद इसकी संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. इन अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से इलाज करवाया जा सकता है.

कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन?

  • आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ या https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाएं.
  • Am I Eligible पर क्लिक करें.
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड भरें.
  • आपके मोबाइल पर आए OTP से लॉगिन करें.
  • इसके बाद अपना आधार नंबर, राशन कार्ड नंबर या परिवार आईडी डालकर अपनी पात्रता जांचें.
  • पात्र होने पर Beneficiary Login या Register विकल्प चुनें.
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP के जरिए वेरिफाई करें.
  • आधार नंबर और OTP के साथ ऑथेंटिकेशन करें
  • परिवार के उस सदस्य का चयन करें, जिसका आयुष्मान कार्ड बनवाना है.
  • आवश्यक जानकारी (नाम, पता, जिला आदि) भरें और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें.
  • फॉर्म सबमिट करें.

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

  • अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC), लोक सेवा केंद्र या सूचीबद्ध अस्पताल में जाएं.
  • वहां मौजूद आयुष्मान मित्र या कर्मचारी से संपर्क करें.

आयुष्मान योजना क्या है?

आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक स्वास्थ्य बीमा योजना है. 23 सितंबर 2018 को इस योजना को पूरे देश में लागू किया गया था. यह दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी वित्त पोषित स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं में से एक है. इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है. यह योजना प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news