अयोध्या
अयोध्या में पतली कमरिया पर नाचते हुए वीडियो बनाना महिला पुलिसकर्मियो को भारी पड़ा गया है. एसएसपी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए रील बनाने वाली चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है .बताया जा रहा है कि ये चारो पुलिसकर्मी रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में तैनात थी और ड्यूटी के दौरान ही भोजपुरी गाने पर रील बना कर उसे सोशल मीडिया पर डाला था.
अयोध्या में पतली कमरिया पर नचना पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी, चारो पुलिसकर्मी निलंबित #Viral #Ayodhya#Rammandir pic.twitter.com/OWjYAm23mU
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 15, 2022