Friday, November 8, 2024

Ayodhya Threat : अयोध्या मंदिर पर हमले की धमकी के बाद सरकार ने उठाये ये कदम, हाइएलर्ट पर अयोध्या

Ayodhya Threat : अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिऱ निर्माण को बाद से अयोध्या लगातार आतंकियों के निशाने पर है. अब जैश ए मोहम्मद ने भगवान श्रीराम के मंदिर को बम से उड़ाने का धमकी दी है.धमकी भरा ऑडियो आने की बाद सरकार ने अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद कर दी है.

Ayodhya Threat : ऑडियो आने के बाद हाईअलर्ट पर अयोध्या

आतंकी संगठन से धमकी आने के बाद पूरी अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को चौक चौबंद कर दिया गया है. श्रीराम मंदिर और तमाम महत्वपूर्ण मंदिरों के आस पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. पूरे शहर को अलर्ट पर रखा गया है. अयोध्या के चप्पे चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

अयोध्या में भव्य मंदिर के  निर्माण के बाद से ही तीर्थ यात्रियों के संख्या में इजाफा हुआ है. रोजाना हजारों लोक सड़क और वायुमार्ग से अयोध्या दर्शन के लिए आ रहे हैं. ऐसे में महर्षि बाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा को भी बढ़ाया गया है. पुलिस एयरपोर्ट के बाहर गश्त कर रही है.

मंदिर की सुरक्षा करेगी एनएसजी

मंदिर की सुरक्षा इस समय भी स्पेशल फोर्स के हाथों में है, साथ ही केंद्र सरकार ने अयोध्या को आंतकियों की बुरी निगाह से बचाने के लिए NSG का एक एंटीग्रेडेट हब बनाने का फैसला लिया है. इस हब के साथ ही पूरी अयोध्या में किसी तरह के खतरे से निबटने के लिए सुरक्षा बल तत्काल उपलब्ध होंगे.

2005 में भी अयोध्या में आतंकियों ने किया था हमला

आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने 2005 में भी अयोध्या पर हमला किया था लेकिन उस समय सुरक्षा एजेंसियों ने हमले को नाकाम कर दिया था. आतंकियों ने 5 जुलाई 2005 को अयोध्या में कई स्थानों पर आतंकियों ने हमले की कोशिश की थी.  हमले के दौरान  सुरक्षा एजेंसियों ने सभी आतंकियों को मार गिराया था. इसके बाद से ही अयोध्या के मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था सुरक्षा एजेंसियों के हाथों में रहती है.

1998 में  हनुमानगढ़ी को उड़ाने की थी कोशिश…  

इस तरह 1998 में भी 20 किलो आरडीएक्स के साथ आतंकी अयोध्या में घुस आये थे.प्रसिद्ध हनुमाम गढ़ी को बम से उड़ाने की कोशिश की थी लेकिन उस समय चमत्कारिक रुप से सुरक्षा एजेंसियों के वहां पहुंचने से पहले वहां मौजूद एक बंदर ने बम को डिफ्यूज कर दिया था और बम के फटने से केव 3 सेकेंड पहले बम का टाइमर रुक गया था.

क्या बोले अयोध्या के एसएसपी ? 

अयोध्या के एसएसपी राजकरण नय्यर ने अयोध्या की सुरक्षा की बात करते हुए कहा, अयोध्या धाम की सुरक्षा पहले से ही सख्त है. यहां की सुरक्षा व्यवस्था को विभिन्न क्षेत्रों में विभाजित किया गया है और यहां वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है. विभिन्न जोन में सुरक्षाकर्मी पहले से ही तैनात हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news